संन्यास की घोषणा के बाद ब्रैड हैडिन अपनी पत्नी कैरिना और बच्चों के साथ. (सौजन्य : AFP)
सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि पिछले दो साल से टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे हैडिन सिडनी सिक्सर्स के लिए टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
हैडिन ने कहा, 'लार्ड्स टेस्ट के बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए। मेरा प्रदर्शन ठीक था, लेकिन एशेज में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।'
गौरतलब है कि हैडिन को विवादित तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था। वे पहले टेस्ट में औसत प्रदर्शन के बाद पारिवारिक कारणों से घर लौटे थे ।
हैडिन ने यहां एससीजी पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है।'
उन्होंने अपने कैरियर में 66 टेस्ट खेले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका पदार्पण 30 साल की उम्र में हुआ था। अपने करियर में विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने 270 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा।
हैडिन ने कहा, 'लार्ड्स टेस्ट के बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए। मेरा प्रदर्शन ठीक था, लेकिन एशेज में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।'
गौरतलब है कि हैडिन को विवादित तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था। वे पहले टेस्ट में औसत प्रदर्शन के बाद पारिवारिक कारणों से घर लौटे थे ।
हैडिन ने यहां एससीजी पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है।'
उन्होंने अपने कैरियर में 66 टेस्ट खेले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका पदार्पण 30 साल की उम्र में हुआ था। अपने करियर में विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने 270 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं