
Nitin Patel Resign from Sports Science wing: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगता है क्योंकि उसके स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख नितिन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं और बीसीसीआई जल्द ही उनके स्थान के लिए आवेदन मंगा सकती है. बता दें, नितिन ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के रिहैब में अहम भूमिका निभाई है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नितिन पटेल, जो चोट और कार्यभार प्रबंधन की देखरेख और अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों के रिहैब के लिए जिम्मेदार हैं, जल्द ही बेंगलुरु में नव-निर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस छोड़ देंगे. भारत और मुंबई इंडियंस के पूर्व फिजियो पटेल वर्तमान में अपनी नोटिस अवधि पूरी कर रहे हैं और इस महीने के अंत तक बेंगलुरु केंद्र - पूर्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से बाहर निकल सकते हैं. समझा जाता है कि बीसीसीआई उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने के लिए विज्ञापन लायेगा.
नितिन पटेल सीधे तौर पर वीवीएस लक्ष्मण को रिपोर्ट करते हैं. अप्रैल 2022 में एनसीए में शामिल होने के बाद से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रिकवरी और प्रबंधन की देखरेख की है. अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान, जिनके रिहैब में अहम भूमिका निभाई है उसमें जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल थे.
हाल तक, वह मोहम्मद शमी के रिहैब की देखरेख कर रहे थे, जिन्होंने लगभग 15 महीने एक्शन से बाहर रहने के बाद वापसी की थी. मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिक निभाई. फिलहाल माना जा रहा है कि वह जनवरी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर चल रहे बुमराह के रिहैब का प्रबंधन कर रहे हैं.
पटेल बीसीसीआई द्वारा नव निर्मित स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख के रूप में नियुक्त पहले व्यक्ति थे. खिलाड़ियों के लगातार चोटों से जूझने के कारण बीसीसीआई ने यह सेंटर बनाया, जिसे हाई-परफॉर्मेंस सेंटर भी कहा जा रहा है. यह पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह का ड्रीम प्रोजेक्ट था और पटेल इस सुविधा में एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी थे.
बीसीसीआई अधिकारियों के बीच आम धारणा यह है कि स्पोर्ट्स साइंस विंग और पटेल दोनों सराहनीय काम कर रहे हैं. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी निश्चित रूप से इस विचार से सहमत हैं. सेंटर और विंग की एक असाधारण उपलब्धि श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमरा जैसे खिलाड़ियों को 2023 विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार करना था.
इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की क्रमशः न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में समय पर सर्जरी हुई और भारतीय टीम में उनकी वापसी सटीकता के साथ प्लान की गई. भारत के सबसे सफल अभियान में बुमराह और अय्यर ने अहम भूमिका निभाई. एनसीए की एक अन्य विशेषता भारतीय टीम और कोच राहुल द्रविड़ के साथ समन्वय था. तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चोट, कार्यभार और रिहैब की पूरी प्रक्रिया में साइंस विंग के साथ पूरी तरह से शामिल थे. हालांकि, नितिन पटेन ने अचानक से इस्तीफा क्यों दिया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जाता है कि पटेल ने अपने कागजात जमा कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को मिली बड़ी खुशखबरी, धमाल मचाने के लिए तैयार है धाकड़ ऑल-राउंडर, पास किया फिटनेस टेस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं