सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों और पूर्व कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शहजाद (Ahmed Shehzad) ने कहा कि उनकी टीम के सीनियर खिलाड़ी "किसी को सफल" होते नहीं देख सकते. इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी का उदाहरण दिया और कहा कि धोनी (Ms Dhoni) के समर्थन की वजह से विराट कोहली इतने सफल हो पाए. शहजाद लंबे समय से अपनी टीम (Pakistan Team) से बाहर चल रहे हैं. साल 2016 में तत्कालीन कोच वकार यूनुस ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी की सलाह दे दी थी.
शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट से कहा, "मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा, कोहली का करियर आश्चर्यजनक रूप से आगे बढ़ा क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी का समर्थन मिला लेकिन दुर्भाग्य से यहां पाकिस्तान में, आपके अपने लोग आपकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमारे अपने वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर किसी को क्रिकेट की दुनिया में सफल होते देखकर पचा नहीं सकते, जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है."
उन्होंने कहा, "कोहली पिछले दो सालों से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मुझे दो मैचों के बाद अलग कर दिया गया था. मुझे फैसलाबाद टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था और मैं वहां सर्वोच्च स्कोर था लेकिन फिर भी मुझे एक और मौका नहीं दिया गया."
* हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा मिताली राज का ये बड़ा रिकॉर्ड, रिटायरमेंट के सिर्फ 16 दिनों बाद पछाड़ा
* IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ कैसी होगी हार्दिक पांड्या की टीम, पहले टी20 के संभावित XI
* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया
वकार यूनिस (Waqar Younis) की ओर से की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, शहजाद ने कहा, "मैंने खुद रिपोर्ट नहीं देखी है, लेकिन पीसीबी के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि ये टिप्पणी मेरे बारे में कही गई है. लेकिन मेरा मानना है कि इन चीजों पर आमने-सामने चर्चा की जानी चाहिए. और मैं उस चुनौती को लेने के लिए तैयार हूं. तब हम देखेंगे कि कौन सही है और कौन गलत."
उन्होंने आगे कहा, "हो सकता है कि मेरे पास कहने के लिए और चीजें हों और मेरी पहुंच उनसे भी बड़ी हो, लेकिन मैं चुप रहने का विकल्प चुनता हूं क्योंकि आपको अपने मानकों पर खरा उतरना होता है. लेकिन उनके शब्दों ने मेरे करियर को चोट पहुंचाई, खासकर जब से मेरा मामला मुझे प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं थी."
उन्होंने यह भी कहा कि उमर अकमल (Umran Akmal) के साथ उनका नाम जोड़कर उन्हें दरकिनार करने का यह एक जानबूझकर किया गया कदम था.
शहजाद ने कहा, "मेरे कुछ साथियों ने मेरे बारे में नेगेटिव प्रभाव डालने की योजना बनाकर उमर अकमल के साथ मेरा नाम जोड़ने की कोशिश की."
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं