विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट के लिए भुवनेश्वर की टीम इंडिया में वापसी, गौतम गंभीर बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट के लिए भुवनेश्वर की टीम इंडिया में वापसी, गौतम गंभीर बाहर
भुवनेश्वर कुमार को गौतम गंभीर की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है
नई दिल्ली: पीठ की चोट से उबरने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारत की 16-सदस्यीय टीम में वापसी हुई है, जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर पीठ की चोट के कारण छह हफ्ते से भी अधिक समय से क्रिकेट से दूर थे. चोट से उबरने के बाद वह मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेले. उन्होंने मैच में 36 ओवर (पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 23) फेंके और विकेट चटकाए.

भारतीय टीम में अब चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हो गए हैं, जिससे कप्तान विराट कोहली को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा. भारत के लिए 58 टेस्ट खेलने वाले 35 साल के गौतम गंभीर के अंतरराष्ट्रीय करियर को अब खत्म माना जा रहा है.

लोकेश राहुल विशाखापट्टनम में नाकाम रहे, लेकिन चोट से पहले उनकी फॉर्म ने टीम प्रबंधन को उन पर विश्वास करने के लिए उत्साहित किया है. टेस्ट में शीर्ष क्रम में मुरली विजय का स्थान पक्का है, जबकि शिखर धवन भी फिट हो चुके हैं. धवन इसके अलावा सीमित ओवरों के प्रारूप के अहम सदस्य हैं, जहां उनका रिकॉर्ड शानदार है.

टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, भुवनेश्वर कुमार, भारत बनाम इंग्लैंड, विराट कोहली, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, Gautam Gambhir, Bhuvneshwar Kumar, India Vs England, Virat Kohli, India-England Test Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com