विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

भज्जी ने क्लार्क से कहा : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में कोई अच्छा नहीं, संन्यास से वापसी कर लो

आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज गंवा चुकी है, जिसमें भारत ने 3-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं.

भज्जी ने क्लार्क से कहा : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में कोई अच्छा नहीं, संन्यास से वापसी कर लो
सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के हाथों सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम निश्चित तौर पर निराश होगी. इसी बीच भारत के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों पर तंज कसा है. सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को ट्वीटर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को संन्यास से वापसी की बात कही क्योंकि उनके मौजूदा लाइन अप में अच्छे बल्लेबाजों की कमी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज गंवा चुकी है, जिसमें भारत ने 3-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं.

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव के प्रदर्शन के बाद वनडे मैचों में अश्विन और जडेजा को टीम में लाने में होगी परेशानी : हरभजन सिंह

दो मैच बचे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम वाइटवाश का शिकार भी हो सकती है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी मजबूत नहीं दिखती.

VIDEO :  हरभजन का पायलट पर नस्लभेदी टिप्पणी

हरभजन ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर क्लार्क को टैग करते हुए लिखा, ‘दोस्त, आपको संन्यास से वापसी करने और दोबारा से खेलने के बारे में सोचने की जरूरत है. मुझे लगता है कि शीर्ष बल्लेबाज पैदा करने का ऑस्ट्रेलियाई युग समाप्त हो गया है. अब कोई हुनर वाला खिलाड़ी नहीं है.’

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com