कोलकाता:
स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण ने भले ही आईपीएल की छवि को तार-तार कर दिया हो और राजस्थान रॉयल्स की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया हो, लेकिन टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि ट्वेंटी-20 लीग को प्रतिबंधित करके कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता, क्योंकि इसमें काफी अच्छी चीजें मौजूद हैं।
मुंबई इंडियन्स के हाथों शुक्रवार रात दूसरे क्वालीफायर में चार विकेट की हार से आईपीएल के छठे सत्र से बाहर होने के बाद द्रविड़ ने कहा, आपको चुनौतियों का सामना करना होगा। अगर आप टूर्नामेंट को ही बंद कर देंगे, तो यह इसी तरह होगा, जैसे बच्चे को नहाने के पानी के साथ फेंकना।
उन्होंने कहा, हमें आईपीएल को रद्द करने जैसे बड़े बयान देने की बजाय इन मुद्दों को निपटाने की जरूरत है, क्योंकि टूर्नामेंट से काफी सकारात्मक चीजें मिल रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद संन्यास लिया था। उन्होंने कहा कि बीते समय में भी फिक्सिंग हुआ करती थी।
द्रविड़ ने कहा, हम इस कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं रोक सकते। अगर यही मापदंड अपनाए जाएंगे, तो हमें सभी तरह की क्रिकेट को बंद कर देना चाहिए। यह कुछ चुनौतियों को सही करने का सवाल है। सट्टेबाजी का मुद्दा सिर्फ आईपीएल का नहीं है। हमने बीते समय में भी देखा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी यह मुद्दा मौजूद था।
मुंबई इंडियन्स के हाथों शुक्रवार रात दूसरे क्वालीफायर में चार विकेट की हार से आईपीएल के छठे सत्र से बाहर होने के बाद द्रविड़ ने कहा, आपको चुनौतियों का सामना करना होगा। अगर आप टूर्नामेंट को ही बंद कर देंगे, तो यह इसी तरह होगा, जैसे बच्चे को नहाने के पानी के साथ फेंकना।
उन्होंने कहा, हमें आईपीएल को रद्द करने जैसे बड़े बयान देने की बजाय इन मुद्दों को निपटाने की जरूरत है, क्योंकि टूर्नामेंट से काफी सकारात्मक चीजें मिल रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद संन्यास लिया था। उन्होंने कहा कि बीते समय में भी फिक्सिंग हुआ करती थी।
द्रविड़ ने कहा, हम इस कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं रोक सकते। अगर यही मापदंड अपनाए जाएंगे, तो हमें सभी तरह की क्रिकेट को बंद कर देना चाहिए। यह कुछ चुनौतियों को सही करने का सवाल है। सट्टेबाजी का मुद्दा सिर्फ आईपीएल का नहीं है। हमने बीते समय में भी देखा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी यह मुद्दा मौजूद था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल द्रविड़, आईपीएल सट्टेबाजी, राजस्थान रॉयल्स, स्पॉट फिक्सिंग, Rahul Dravid, IPL Betting, Spot Fixing, Rajasthan Royals