विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

वेस्टइंडीज बैटर ने मारा ताकतवर शॉट, AUS खिलाड़ी ने पलक झपकते ही लिया कैच, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे- Video

Australia Women vs West Indies Women, 1st Semi Final: महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (Women World Cup Semi Final) में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

वेस्टइंडीज बैटर ने मारा ताकतवर शॉट, AUS खिलाड़ी ने पलक झपकते ही लिया कैच, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे- Video
मूनी का चौंकाने वाला कैच

Australia Women vs West Indies Women, 1st Semi Final: महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (Women World Cup Semi Final) में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 305 रन बनाए थे, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 148 पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से बारिश से बाधित 45 ओवर वाले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन से जीत लिया. बता दें मैच के दौरान जहां  एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने तूफानी 107 गेंद पर 129 की पारी खेली तो वहीं वेस्टइंडीज की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फील्डर बेथ मूनी (Beth Mooney) ने एक ऐसा कैच लिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. Mitchell Starc की बीवी ने जमाया शतक, देखकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हुआ गदगद, ऐसे किया रिएक्ट

दरअसल जो कैच मूनी ने लपका उसे देखकर हर कोई हैरत में हैं. हुआ ये कि वेस्टइंडीज की महिला बैटर रशदा विलियम्स ने पूल शॉट मारा जिसपर स्क्वायर लेग  पर खड़ी मनी ने डाइव मारकर एक हाथ से करिश्माई कैच लपक लिया. यह कैच इतना कमाल का था कि आईसीसी ने अपने इंस्टा पर इसका वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'बेथ मूनी का क्या कैच है, उन्होंने अविश्वसनीय एक हाथ से गेंद पकड़ लिया. ' IPL 2022: ड्रेसिंग रूम में चहल से फील्डिंग कोच ने ऐसा कहकर लिए मजे, स्पिनर हो गया खुश- Video

दरअसल बेथ मूनी का यह कैच इसलिए काफी मुश्किल था, क्योंकि बैटर ने शॉट गेंद पर पूरी ताकत के साथ पूल शॉट मारा था. ऐसे में किसी भी फील्डर के लिए जबरदस्त शॉट पर कैच लेना मुश्किल होता है. लेकिन मूनी ने ताकतवर शॉट पर अपनी फील्डिंग का शानदार मुजायरा पेश किया और एक हाथ में डाइव मारकर कैच कर लिया.  कैच लेने के बाद मूनी और ऑस्ट्रेलियाई बाकी खिलाड़ियोौं की खुशी का ठिकाना न रहा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जमकर इस कैच का जश्न मनाने लगी. फैन्स भी इस कैच को देखकर कमेंट कर रहे हैं. ICC Test Rankings में खत्म हो रहा भारतीय बल्लेबाजों का वर्चस्व, कोहली-रोहित फिसले, ख्वाजा का कमाल, देखें टॉप 10

मैच की बात करें तो  एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने तूफानी 107 गेंद पर 129 रन बनाए जिसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल रहे. एलिसा की पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 3 विकेट पर 305 रन बना पाने में सफल रही. हिली के अलावा राचेल हेन्स ने भी 100 गेंद पर 85 रन  बनाए और टीम को पहले विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: