Pakistan vs England Final: सैम करन (Sam Curran) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. इंग्लैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Champion) खिताब जीता था.
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया था कि प्रतिद्वंद्वी टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
Stokes does it again!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 13, 2022
Congratulations to England, #T20WorldCup Champions!
Iconic moments like this will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xFanCraze.
Visit https://t.co/EaGDgPxPzl today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/ph8NAbaLy9
पाकिस्तान की कमाल की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट) के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद मैच का रुख बदल गया. स्टोक्स की 49 गेंद (पांच चौके, एक छक्का) की पारी से इंग्लैंड 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर चैम्पियन बना. स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की इसी मैदान पर अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की उपलब्धि (1992 की 50 ओवर की विश्व कप विजेता टीम) की बराबरी करने की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी.
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने पावरप्ले में 49 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जबकि इस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 39 रन था.
पाकिस्तान को पहली सफलता अफरीदी ने दिलाई जिन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (01) को बोल्ड कर दिया. हेल्स ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 86 रन बनाए थे.
It's game 🔛 in the #T20WorldCupFinal as Shaheen Shah Afridi produces an early breakthrough! 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 13, 2022
Keep watching Star Sports & Disney+Hotstar to catch LIVE action from ICC Men's #T20WorldCup 2022 Final.#PAKvENG pic.twitter.com/VbhtD9fbx2
इस झटके के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) (17 गेंद में 26 रन) और फिल सॉल्ट (10) संभलकर खेलते हुए 25 रन ही जोड़ सके थे. तभी चौथे ओवर में दो गेंद डालने के बाद हारिस रऊफ (23 रन देकर दो विकेट) ने गुड लेंथ गेंद पर सॉल्ट को आउट किया जो लेग साइड में पुल करने के प्रयास में मिड विकेट पर इफ्तिखार अहमद को आसान कैच दे बैठे.
रऊफ ने अपने दूसरे ही ओवर में खतरनाक दिख रहे बटलर को अपना दूसरा शिकार बनाया जब गेंद इंग्लैंड के कप्तान के बल्ले को चूम कर सीधे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में समां गई.
दस ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट 68 रन था जबकि इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 77 रन बनाए थे.
स्टोक्स और हैरी ब्रुक (23 गेंद में 20 रन) चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे कि शादाब खान (20 रन देकर एक विकेट) ने इस 39 रन की भागीदारी का अंत किया.
Get ready for the 🎇🎆 as the final overs of the 1⃣st innings have commenced!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 13, 2022
Catch every moment from the ICC Men's #T20WorldCup 2022 Final only on Star Sports & Disney+Hotstar#PAKvENG #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/9c2gaoVkxB
ब्रुक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को ऊंचा खेल बैठे और कवर में अफरीदी को कैच देकर आउट हुए. कैच लपकते वक्त पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अफरीदी मैदान से बाहर चले गये जिससे इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 84 रन हो गया.
इसके बाद अफरीदी अपना तीसरा ओवर करने उतरे लेकिन एक गेंद डालने के बाद उन्हें दर्द के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिससे इफ्तिखार को गेंदबाजी पर लगाया गया और यहीं मैच का रुख बदल गया. स्टोक्स ने इफ्तिखार पर लगातार एक चौका और एक छक्का लगाकर दबाव कम किया.
क्रीज पर उतरे मोईन अली (12 गेंद में 19 रन) ने 17वें ओवर में तीन चौके जड़ दिये जिससे तीन ओवर में इंग्लैंड को 12 रन चाहिए थे.
अली पांचवें विकेट के लिए स्टोक्स के साथ 48 रन की भागीदारी निभाकर 19वें ओवर में मोहम्मद वसीम की गेंद पर बोल्ड हुए जिससे जीत की औपचारिकता पूरी करने लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 01) क्रीज पर उतरे. इस तरह इंग्लैंड ने इसी प्रतिद्वंद्वी पर 1992 का वर्ल्ड कप फाइनल गंवाने का बदला चुकता किया.
इससे पहले इंग्लैंड के लिए गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस साल के शुरू में चोट से वापसी करने वाले करन ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बड़े मैच में अपनी काबिलियत साबित की.
It has started raining 6⃣s in the powerplay and 🇵🇰 have taken control in #PAKvENG!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 13, 2022
Watch how the rest of the ICC Men's #T20WorldCup 2022 Final pans out on Star Sports & Disney+Hotstar. #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/7OtU49SLq8
वहीं राशिद भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने बीच के ओवरों में रन गति पर लगाम कसी जिसमें उन्होंने और करन ने मिलकर 25 डॉट गेंद डाली.
MCG की पिच पर काफी उछाल और तेजी है लेकिन बटलर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाजी जोड़ी (करन और राशिद) ने इसका विपरीत किया, दोनों ने अपनी गेंदों की रफ्तार कम की.
राशिद ने 75 किमी प्रति घंटे जबकि करन ने 126 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए रन जोड़ना मुश्किल हो गया.
आजम (28 गेंद में 32 रन) और रिजवान (14 गेंद में 15 रन) ने सतर्क शुरुआत की जैसा कि वे पिछले एक साल से करते रहे हैं.
करन इंग्लैंड के लिए पूरे टूर्नामेंट में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं, जिससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया. उन्होंने कोण लेती फुल लेंथ पर रिजवान को बोल्ड किया.
मोहम्मद हारिस (12 गेंद में आठ रन) राशिद के सामने जूझते नजर आए और उन्हीं का शिकार बने.
राशिद ने उन्हें शॉट खेलने के लिए ललचाया और वह लांग आन पर कैच देकर आउट हुए. बाबर ने दो चौके लगाए लेकिन वह रन गति बढ़ाने में जूझते रहे.
SPECIAL STORIES:
* PAK vs ENG Final: इन वजहों से T20 WC जीतने से चुका पाकिस्तान, जानिए पांच बड़े कारण
बल्कि शान मसूद (28 गेंद में 38 रन) अपने कप्तान से कहीं आक्रामक दिख रहे थे जबकि वह प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ तेजी से रन जुटाने से पहले क्रीज पर थोड़ा समय लेते हैं.
बटलर ने लिविंगस्टन को उनकी ऑफ ब्रेक गेंदों के लिए उन्हें गेंदबाजी पर लगाया लेकिन मसूद ने एक चौके और एक छक्के से इस ओवर में 14 रन जोड़ लिए.
बाबर दूसरे छोर पर राशिद की गुगली में फंस गये और इंग्लैंड के इस लेग स्पिनर ने कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया. इफ्तिखार (शून्य) छह गेंद खेलने के बाद स्टोक्स का शिकार हुए जिससे 13वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 85 रन था.
मसूद अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन करन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए. करन ने भी अपने वैरिएशन लेती गेंदों से उनके संयम की परीक्षा ली और इसमें खरे उतरे.
शादाब खान ने 14 गेंद में 20 रन बनाए.
T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड, क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं