विज्ञापन
2 years ago

Pakistan vs England Highlights : इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके दम पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए 138 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19 ओवर में हासिल किया. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों में 26 बनाए. इस बीच इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाए, हारिस रऊफ ने दो और अफरीदी, शादाब और वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जिसमें शान मसूद ने 28 गेंद पर 38 रन, कप्तान बाबर ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए, तो वहीं शादाब खान ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली है. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने 3 विकेट लिए, तो वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए. क्रिस जॉर्डन के खाते में भी 2 विकेट आए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

सैम करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. 

यहां देखें इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच का स्कोरकार्ड

बता दें कि इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन गई है. यह उनका दूसरा टी20 वर्ल्ड खिताब है. वह 2010 में भी ये ट्रॉफी उठा चुके हैं. जबकि  2009 में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

दोनों टीम इस प्रकार रही:

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

Here are the LIVE Score Updates of the T20 World Cup Final Match between Pakistan and England straight from Melbourne Cricket Ground, Melbourne

PAK vs ENG Final: धन्यवाद
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टूर्नामेंट इंग्लैंड की जीत के साथ खत्म हुआ. तो क्रिकेट फैंस आज के लिए बस इतना ही. हमें दीजिए इजाजत. हम आप के साथ फिर जुड़ेंगे. तब तक के लिए आप बने रहिए NDTV के साथ. धन्यवाद.

T20 World Cup: स्टोक्स की मैच जीताऊ पारी
बेन स्टोक्स ने 49 गेंदो में नाबाद 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके दम पर इंग्लैंड ने 19 ओवर में टारगेट को हासिल किया.
T20 WC 2022 Live: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार बना टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. ENG 138/5 (19)
T20 WC 2022 Live: अली का विकेट गिरा
मोहम्मद वसीम ने मोइन अली को 19 रन पर आउट किया. इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 10 गेंदों में 6 रन
T20 World Cup: 18वां ओवर
इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों में 7 रन. ENG 131/4 (18)
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड के लिए बड़ा ओवर
मोइन अली ने वसीम को तीन चौके लगाए, इस तरह ओवर में 16 रन बने. इंग्लैंड को 18 गेंदों में 12 रन चाहिए. ENG 126/4 (17)
T20 WC 2022 Live: इंग्लैंड के लिए शानदार ओवर
शाहीन के जाने के बाद इफ्तिखार ने पांच गेंद में 13 रन दिए. इंग्लैंड को 24 गेंदों में 28 रन चाहिए. ENG 110/4 (16)
शाहीन अफीरीदी के पैर में खिचाव होने की वजह से वो ओवर खत्म नहीं कर पाए. उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. इफ्तिखार अहमद उनका ओवर पूरा करेंगे. ENG 97/4 (15.1)
T20 WC 2022 Live: स्टोक्स का चौका
हारिस रऊफ के ओवर में एक चौके के साथ 8 रन गए. इंग्लैंड को चाहिए 30 गेंदों में 41 रन. ENG 97/4 (15)
PAK vs ENG Live: नसीम का शानदार ओवर
नसीम शाह ने अपने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए. इंग्लैंड को चाहिए 36 गेंदों में 49 रन. ENG 89/4 (14)
T20 World Cup: शादाब का सफल ओवर
शादाब खान ने एक विकेट निकाला और 5 रन दिए. इंग्लैंड को 42 गेंदों में 51 रन चाहिए. ENG 87/4 (13)
Pakistan vs England: इंग्लैंड को चौथा झटका
शादाब खान ने हैरी ब्रूक का विकेट लिया. ब्रूक ने 23 गेंद में 20 रन बनाए. ENG 84/4 (12.3)
T20 WC 2022 Live: DRS फेल
स्टोक्स के लिए लिया गया DRS फेल हुआ. इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने. इंग्लैंड को 48 गेंदों में 56 रन चाहिए. ENG 82/3 (12)
T20 WC 2022 Live: किफायती ओवर
शादाब खान ने किफायती ओवर करते हुए सिर्फ 2 रन दिए. इंग्लैंड को चाहिए 54 गेंदों में 59 रन. ENG 79/3 (11)
England vs Pakistan: इंग्लैंड के लिए अच्छा ओवर
दूसर पारी के 10 ओवर खत्म. वसीम को चौथी गेंद पर स्टोक्स ने चौका लगाया. इस ओवर में 8 रन बने. इंग्लैंड को 61 गेंदों में 60 रन चाहिए. ENG 77/3 (10)
PAK vs ENG Live: शादाब का महंगा ओवर
शादाब खान को चौथी गेंद पर स्टोक्स ने चौका लगाया. अब इंग्लैंड को 66 गेंदों में 69 रन चाहिए. ENG 69/3 (9)
T20 WC 2022 Live: समझदारी भरी बल्लेबाजी
मोहम्मद वसीम ने दो वायइड गेंद डाली और कुल 7 रन दिए. ENG 61/3 (8)
England vs Pakistan: शादाब का किफायती ओवर
शादाब खान का किफायती ओवर. इस ओवर में सिर्फ 5 रन गए. बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद. ENG 54/3 (7)
T20 World Cup: रऊफ का सफल ओवर
हारिस रऊफ का सफल ओवर. कुल 6 रन देकर एक विकेट चटकाए. ENG 49/3 (6)
T20 World Cup: रऊफ का सफल ओवर
हारिस रऊफ का सफल ओवर. कुल 6 रन देकर एक विकेट चटकाए. ENG 49/3 (6)
हारिस रऊफ ने बटलर को किया आउट, इंग्लैंड को तीसरा झटका

PAK vs ENG LIVE Score: 5.3- इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. हारिस रऊफ ने बटलर को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है, बटलर 17 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए हैं. 
PAK vs ENG LIVE Score: 5 ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं

PAK vs ENG LIVE Score: 5 ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं. जोस बटलर क्रीज पर तेज गति से रन बनाकर टीम के रन रेट को बनाए हुए हैं. बटलर का साथ देने क्रीज पर बेन स्टोक्स  मौजद हैं. 
4.4- नसीम शाह की गेंद पर बटलर का फाइन लेग पर शानदार छक्का
PAK vs ENG LIVE Score: पांचवां ओवर नसीम शाह लेकर आए हैं
पांचवां ओवर नसीम शाह लेकर आए हैं, अबतक इंग्लैंड के 2 विकेट गिर गए हैं. 
PAK vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड 32/2, 4 ओवर
PAK vs ENG LIVE Score:  4 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 32 रन बनाए हैं. जोस बटलर 10 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं बेन स्टोक्स कप्तान का साथ देने क्रीज पर आए हैं. 
ENG Vs PAK: Live इंग्लैंड को दूसरा झठका
ENG Vs PAK: 3.3- हारिस रऊफ ने फिल सॉल्ट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. सॉल्ट 9 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. 
PAK vs ENG LIVE Score: चौथा ओवर हारिस रऊफ लेकर आए हैं
PAK vs ENG LIVE Score: पाकिस्तान की ओर से चौथा ओवर रऊफ लेकर आए हैं. बटलर से इंग्लैंड को बड़ी उम्मीद है.
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड ने 3 ओवर में 28/1
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड ने 3 ओवर में 28 रन 1 विकेट पर बना लिए हैं. जोस बटलर और फिल सॉल्ट क्रीज पर बने हुए हैं. 
Pakistan vs England Live: इंग्लैंड ने 2 ओवर में 1 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं
Pakistan vs England Live: इंग्लैंड ने 2 ओवर में 1 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर जोस बटलर और फिल सॉल्ट मौजूद हैं. 
PAK vs ENG LIVE Score, T20 World Cup Final: शाहीन अफरीदी ने हेल्स को किया बोल्ड,
Pakistan vs England Live: पहले ही ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. हेल्स को शाहीन ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है. हेल्स केवल 1 रन बनाकर आउट हुए.
Pakistan vs England Live: इंग्लैंड की पारी शुरू
Pakistan vs England Live: इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है. जोस बटलर और एलेक्स हेल्स क्रीज पर उतरे हैं. 

T20 World Cup Final: पाकिस्तान 137/8, 20 ओवर
Pakistan vs England Live: पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने 3 विकेट लिए तो वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए. क्रिस जॉर्डन के खाते में भी 2  विकेट आए हैं.  पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 28 गेंद पर 38 रन, कप्तान बाबर ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए तो वहीं शादाब खान ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 20 ओवर में 138 रन बनानें होंगे. 
19.3- मोहम्मद वसीम को जॉर्डन को आउट कर पाकिस्तान को 8वां झटका दिया है. 
Pakistan Vs England Live पाकिस्तानी बल्लेबाजी का हाल बेहाल, 19 ओवर में 131/7, राशिद और सैम कुरेन का जलवा
PAK vs ENG LIVE Score, T20 World Cup Final: पाकिस्तान को 7वां झटका
Pakistan Vs England Live 18.3- सैम कुरेन ने मोहम्म्द नवाज को आउट कर पाकिस्तान को 7वां झटका दिया है. कुरेन के खाते में यह तीसरा विकेट आया है. पाकिस्तान के लिए अब 150 रन पर भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है. 
Pakistan vs England Live: इंग्लैंड गेंदबाजों का करिश्मा
PAK vs ENG LIVE Score, T20 World Cup Final: पाकिस्तान 18 ओवर में 127/6, इंग्लैंड गेंदबाजों का करिश्मा
England vs Pakistan Live शादाब आउट आउट
England vs Pakistan Live शादाब खान को क्रिस जॉर्डन ने आउट कर पाकिस्तान को छठा झटका  दिया है. अब पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर है. 
Pakistan Vs England Live: पाकिस्तान 122/5 (17 ओवर)
Pakistan Vs England Live:  17 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 122 रन बनाए हैं. मसूद के रूप में पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है. मसूद 28 गेंद पर 38 रन बनाकर सैम कुरेन का शिकार बने हैं. कुरेन ने अबतक मैच में 2 विकेट निकाल लिए हैं. 
16.3- शान मसूद लौटे पवेलियन, सैम कुरेन ने मसूद को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया है. 
Pakistan Vs England Live: 15 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 106 रन
Pakistan Vs England Live: 15 ओवर मेंके बाद पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं. मसूद 34 और शादाब 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के ऊपर यहां से तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी है. 
14.3- पाकिस्तान के 100 रन पूरे
Pakistan Vs England Live  पाकिस्तान के 100 रन पूरे हो गए हैं. 15वें ओवर में पाकिस्तान ने 100 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. 
Pakistan Vs England Live: पाकिस्तान 14 ओवर में 98/4

Pakistan Vs England Live: पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शादाब खान औऱ मसूद पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी है. अबतक पाकिस्तान ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं. 
T20 World Cup Final पाकिस्तान की हालत खराब
Pakistan Vs England Live: पाकिस्तान की हालत खराब है. इस समय क्रीज पर शान मसूद और शादाब खान मौजूद हैं. पाकिस्तान ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. 
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान को चौथा झटका
England vs Pakistan Live: बेन स्टोक्स ने इफ्तिखार अहमद को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है. इफ्तिखार अहमद आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. 
Pakistan Vs England Live: पाकिस्तान मुश्किल में
Pakistan Vs England Live: 12 ओवर में पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 84 रन बनाए हैं. क्रीज पर शान मसूद और इफ्तिखार अहमद मौजूद हैं. आदिल राशिद ने अपने ओवर में बाबर को आउट किया और सबसे खास बाय ये रही कि उनके ओवर में कोई रन नहीं बने.
ENG vs PAK Live: बाबर आजम आउट
11.1- आदिर राशिद ने अपनी ही गेंद पर बाबर का कैच लपककर पाकिस्तानी कप्तान को वापस पवेलियन भेज दिया है. बाबर 28 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए हैं. पाकिस्तान को तीसरा झटका 84 रन पर लगा है.
ENG vs PAK- शान मसूद की आक्रमक बल्लेबाजी
10.4  शान मसूद ने लिविंगस्टोन पर लगाया चौका, अगली गेंद पर छक्का
T20 World Cup Final: इंग्लैंड गेंदबाजों ने अबतक पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधकर रखा है. बाबर औऱ मसूद पर अब यहां से तेज गति से रन बनाने होंगे. 
T20 World Cup Final: पाकिस्तान ने 10 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 68 रन, बाबर और मसूद क्रीज पर 

England vs Pakistan Live: बाबर से धमाकेदार पारी की उम्मीद
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं. बाबर आजम से अब धमाकेदार की उम्मीद है. बाबर का साथ शान मसूद दे रहे हैं. 
PAK vs ENG LIVE Score, T20 World Cup Final: मोहम्म्द हारिस आउट
PAK vs ENG LIVE Score, T20 World Cup Final: आदिल राशिद ने अपनी फिरकी में फंसाकर हारिस को आउट किया. हारिस ने 12 गेंद पर 8 रन की पारी खेली. अब क्रीज पर बाबर के साथ शान मसूद मौजूद हैं. 
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान को दूसरा विकेट गिरा, हारिस आउट
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान को दूसरा विकेट गिरा, हारिस आउट
England vs Pakistan Live:  7वां ओवर बेन स्टोक्स लेकर आए  हैं. 

England vs Pakistan Live: पाकिस्तान 6 ओवर में 39/1
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान का स्कोर 6 ओवर में 39/1 है. हारिस ने वोक्स की आखिरी गेंद पर फाइन लेग पर चौका लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. 
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान ने 5 ओवर में 29 रन बनाए हैं. बाबर और हारिस क्रीज पर मौजूद हैं. रिजवान 15 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. 
4.2- सैम कुरेन ने रिजवान को किया बोल्ड, पाकिस्तान का गिरा पहला विकेट
England vs Pakistan Live:  पाकिस्तान का पहला विकेट रिजवान के रूप में गिरा है. कुरेन ने रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. रिजवान 14 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. 

 
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान ने 4 ओवर में बनाए 28 रन
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान  ने 4 ओवर में  28 रन बना लिए हैं. वोक्स के ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, इस ओवर में 12 रन बने.
3.1- वोक्स की गेंद पर रिजवान का छक्का
England vs Pakistan Live:  चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर रिजवान ने आक्रमक अंदाज दिखाया और स्वीप शॉट खेलकर स्कायर लेग पर छक्का बटोर लिया है. 
England vs Pakistan Live: पाकिस्तान 3 ओवर में 16 रन
England vs Pakistan Live: 
पाकिस्तान ने 3 ओवर में 16 रन बना लिए हैं. बाबर 6 और रिजवान 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 
England vs Pakistan Live: सैम कुरेन तीसरा ओवर लेकर आए हैं.

England vs Pakistan Live: सैम कुरेन तीसरा ओवर लेकर आए हैं. इंग्लैंड के लिए कुरेन काफी अहम हो सकते है. इंग्लैंड गेंदबाज पाकिस्तानी ओपनिंग जोड़ी को जल्द से जल्द आउट करने के बारे में सोच रहे होंगे. 

England vs Pakistan Live: पाकिस्तान 2 ओवर में 12 रन

England vs Pakistan Live: 2 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 12 रन बना लिए हैं. बाबर और रिजवान पर टीम को बड़ी साझेदारी देने की जिम्मेदारी है. 

T20 World Cup Final: दूसरा ओवर क्रिस वोक्स लेकर आए हैं.
T20 World Cup Final: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर बड़ी साझेदारी करने की बड़ी जिम्मेदारी है. पहले ओवर में रिजवान रन आउट होते-होते बचे थे. 
T20 World Cup Final: पाकिस्तान ने 1 ओवर में बनाए 8 रन
England vs Pakistan Live: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने पहला ओवर किया था. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 8 रन बना लिए हैं. बाबर और रिजवान क्रीज पर हैं. उनसे पाकिस्तान को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

England vs Pakistan Live: पाकिस्तान की पारी शुरू
England vs Pakistan Live: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है, बाबर और रिजवान क्रीज पर मौजूद हैं. 

England vs Pakistan Live:  कुछ ही देर में शुरू होने वाला है मैच , पाकिस्तान कर रही है पहले बैटिंग
T20 World Cup Final Live: किसने कितना है दम
England vs Pakistan Live: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड को 18 में जीत मिली है तो वहीं 9 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है. इसके साथ-साथ टी-20 वर्ल्डकप में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए हैं जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली है. 
England Vs Pakistan Live: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
England Vs Pakistan Live: 
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (कप्तान/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

England vs Pakistan: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
England vs Pakistan Live: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 
PAK vs ENG LIVE Score: टीम इस प्रकार है
Pakistan vs England Live:  इंग्लैंड:
जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, मोईन अली, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, टाइमल मिल्स

पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शादाब अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन

PAK vs ENG LIVE Score: कुछ ही देर में होगा टॉस
PAK vs ENG LIVE Score: टॉस भारत के समय के अनुसार 12:52 मिनट पर होने की उम्मीद है. हालांकि मेलबर्न में इस समय बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है.
Pakistan vs England Final Live: टी-20 का चैंपियन बनने की जंग, पाकिस्तान- इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर
Pakistan vs England Final Live: कप्तान बाबर आजम की निगाहें रविवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में फॉर्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट के 'हॉल ऑफ फेम' में महान क्रिकेटर इमरान खान के साथ शामिल होने पर लगी होंगी.  हालांकि 2009 की चैम्पियन का फाइनल तक का सफर किसी रोमांचक 'स्क्रिप्ट' से कम नहीं रहा जिसमें वह टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में बाहर होने के करीब पहुंच गये थे जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और जिम्बाब्वे से मिली मनोबल गिराने वाली हार का अहम योगदान रहा. पर टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान ने नाटकीय वापसी की और साउथ अफ्रीका पर जीत से उम्मीदें बढ़ा दीं. पाकिस्तानी प्रशंसकों की दुआओं ने असर दिखाआ जिससे फिर 1992 जैसा चमत्कार हुआ और नीदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करते हुए बाहर दिया जिससे पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गयी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com