विज्ञापन

एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा... सामान को लेकर आर्मी ऑफिसर ने स्पाइसजेट कर्मचारी को पीटा

एयरलाइन के अनुसार, अधिकारी, जिसका नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, उसने एयरलाइन कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा और एक कर्मचारी पर लोहे के स्टैंड से भी हमला किया. आर्मी ऑफिसर को बताया गया था कि 7 किलोग्राम से अधिक सामान कैबिन ले जाने की अनुमति है.

  • श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक सैन्य अधिकारी द्वारा एयरलाइन कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया है.
  • स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को इस हमले में गंभीर चोटें आईं जिनमें रीढ़ की हड्डी का फ्रैक्चर भी शामिल है.
  • आरोपी सैन्य अधिकारी ने कर्मचारियों पर लात-घूंसों के साथ लोहे के स्टैंड से भी हमला किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. यहां एक सैन्य अधिकारी पर अतिरिक्त सामान को लेकर "जानलेवा हमला" करने का आरोप लगाया गया है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुए हमले में स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को "गंभीर चोटें" आईं, जिनमें रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी शामिल है. 

एयरलाइन के अनुसार, अधिकारी, जिसका नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, उसने एयरलाइन कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा और एक कर्मचारी पर लोहे के स्टैंड से भी हमला किया. आर्मी ऑफिसर को बताया गया था कि 7 किलोग्राम से अधिक सामान कैबिन ले जाने की अनुमति है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्मी ऑफिसर कितने गुस्‍से में था. एयरलाइन ने बताया कि एक कर्मचारी फर्श पर बेहोश हो गया, लेकिन वह उसे लात मारता रहा. इस दौरान एक स्‍पाइसजेट कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा टूट गया. हवाई अड्डे की सुरक्षा का प्रबंधन करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने तुरंत आर्मी ऑफिस को रोका और स्थिति को संभाला. 

भारतीय सेना ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्‍होंने  कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और नागरिक जांच में सहयोग कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com