श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स के खेलने पर संदेह

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स के खेलने पर संदेह

बेन स्टोक्स (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स का श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह है। स्टोक्स को लीड्स टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। खबरों के मुताबिक इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड स्टोक्स के अनफिट होने की सूरत में क्रिस वोक्स को टीम में शामिल करने का मन बना चुका है।

कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा, 'स्टोक्स के घुटने में चोट है और उनके फिट होने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में टीम में एक नया खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है। हम इस पर गंभीर रूप से चर्चा कर रहे हैं और विचार करने के बाद फैसला लिया जाएगा।'

स्टोक्स की जगह वोक्स का नाम चर्चा में हैं, जिनका काउंटी क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत 61 है और 26.64 का औसत गेंदबाजी में है। इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 88 रन से हराया। इस जीत में जेम्स एंडरसन का खास रोल रहा। एंडरसन ने मैच में 45 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। स्टोक्स ने मैच में एक विकेट लिया। दूसरा टेस्ट चैस्टर ली स्ट्रीट में 27 मई से 31 मई के बीच खेला जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com