विज्ञापन

बेन डकेट का धमाका, एक झटके में तोड़ दिया क्रॉले और ख्वाजा का रिकॉर्ड, अब रडार पर यशस्वी जायसवाल

Ben Duckett Beats Zak Crawley and Usman Khawaja: बेन डकेट ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अपने हमवतन खिलाड़ी जैक क्रॉले और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ दिया है.

बेन डकेट का धमाका, एक झटके में तोड़ दिया क्रॉले और ख्वाजा का रिकॉर्ड, अब रडार पर यशस्वी जायसवाल
Ben Duckett

Ben Duckett Beats Zak Crawley and Usman Khawaja: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की उम्दा बल्लेबाजी जारी है. बीते कल (6 सितंबर, 2024) उन्होंने अपनी टीम के लिए एक और बेहतरीन पारी खेली. जिसके साथ ही वह अपने हमवतन खिलाड़ी जैक क्रॉले और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पछाड़ते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर स्थित थे. लेकिन बीते कल 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

यशस्वी जायसवाल के लिए खतरा बने बेन डकेट 

यही नहीं बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल के लिए भी खतरा बन गए हैं. दरअसल, मौजूदा समय में टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 9 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 68.53 की औसत से 1028 रन ठोके हैं. वहीं डकेट के बल्ले से भी 29 पारियों में 1021 रन निकल चुके हैं. जारी टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में अगर वह 8 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जायसवाल को पीछे छोड़ देंगे.

टॉप पर जो रूट 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ही अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के नाम दर्ज है. उन्होंने जारी सीजन में 16* मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 28 पारियों में 55.44 की औसत से 1386 रन निकले हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

1386 - जो रूट - इंग्लैंड - 5 शतक - 6 अर्धशतक 
1028 - यशस्वी जायसवाल - भारत - 3 शतक - 4 अर्धशतक
1021 - बेन डकेट - इंग्लैंड - 1 शतक - 5 अर्धशतक
984 - जैक क्रॉले - इंग्लैंड - 1 शतक - 7 अर्धशतक
943 - उस्मान ख्वाजा - ऑस्ट्रेलिया - 1 शतक - 5 अर्धशतक

यह भी पढ़ें- मैक्सवेल और फिंच नहीं, अब दुनिया जोश इंग्लिस को रखेगी याद, एक झटके में 2 महारिकॉर्ड किए अपने नाम


 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: नेट्स में कुछ ऐसे भिड़े बुमराह और जायसवाल, विराट कोहली भी हुए परेशान
बेन डकेट का धमाका, एक झटके में तोड़ दिया क्रॉले और ख्वाजा का रिकॉर्ड, अब रडार पर यशस्वी जायसवाल
Iftikhar ahmed pakistan batter sad statement shared his pain said am not all rounder i am a tailender
Next Article
Iftikhar Ahmed: "मैं मिडिल आर्डर का...", इफ्तेखार अहमद का छलका दर्द, फैंस के बीच वीडियो हुआ वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com