विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

विश्व कप से पहले सभी 16 कप्तान एक फ्रेम में आए नज़र, आज होगी ओपनिंग सेरेमनी

सुपर 12 राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होंगे.

विश्व कप से पहले सभी 16 कप्तान एक फ्रेम में आए नज़र, आज होगी ओपनिंग सेरेमनी
All 16 captains in one frame ahead of T20 World Cup
नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप रविवार से शुरू होगा जिसमें श्रीलंका क्वालिफायर में नामीबिया से भिड़ेगी. टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले, 16 प्रतिभागी टीमों के सभी कप्तानों को एक फ्रेम में कैद कर लिया गया क्योंकि वे 'कैप्टन्स डे' में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने मीडिया से अपनी-अपनी टीमों की तैयारी के बारे में बात की थी.  ICC के ऑफिशियल हैंडल ने एक फ्रेम में सभी कप्तानों की तस्वीर साझा की है.

“सभी 16 कप्तान एक फ्रेम में,” ICC ने ट्वीट किया

सुपर 12 राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होंगे.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले ही ये पुष्टि की थी कि मेलबर्न में 13 नवंबर को ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 में जीत हासिल करने वाली टीम 1.6 मिलियन अमरीकी डालर का चेक घर ले जाएगी. 

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में सात स्थानों पर खेले जा रहे 45 मैचों के टूर्नामेंट के अंत में 5.6 मिलियन अमरीकी डालर के कुल पुरस्कार में उपविजेता को 800,000 अमरीकी डालर की राशि मिलेगी और सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों को 400,000 अमरीकी डालर मिलेंगे. 

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सुपर 12 राउंड से अपना अभियान शुरू करेंगी.

Video: रोहित शर्मा और बाबर आज़म ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच होने वाली मज़ेदार बातचीत का किया खुलासा 

#arrestkohli क्यों कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड? क्या है पूरा मामला, जानें यहां पर 

Video: बाबर आज़म ने सभी 16 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com