विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

जानिए वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड से क्यों BCCI नहीं मांगेगा 280 करोड़ रुपये का हर्जाना

जानिए वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड से क्यों BCCI नहीं मांगेगा 280 करोड़ रुपये का हर्जाना
वेस्ट इंडीज की टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपने क्रिकेट बोर्ड से विवाद के चलते पिछले साल अक्टूबर में वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम भारत के दौरे को बीच में ही छोड़कर घर लौट गई थी। इस दौरे पर उन्हें 5 वनडे मुकाबले, 1 टी-20 मैच और तीन टेस्ट मैच खेलने थे, लेकिन कैरेबियाई टीम पहले चार वनडे मैच खेलकर ही अपने देश लौट गई थी।

बीसीसीआई ने थमाया था 280 करोड़ का बिल
बीसीसीआई ने दौरे को रद्द होने पर बेहद चिंता चताई थी। इतना ही नहीं हर्जाने के रूप में बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड पर 280 करोड़ रुपयों का बिल थमा दिया। उस वक्त बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन थे, लेकिन जैसे ही बीसीसीआई में सत्ता परिवर्तन हुआ, वैसे ही इस मामले को नए ढंग से सुलझाने की कोशिश हुई और अब उसका असर भी देखने को मिला है।
 
शशांक मनोहर का बयान

नए अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बयान दिया है कि अब बीसीसीआई वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड से हर्जाना नहीं मांगेगी क्योंकि वेस्ट इंडीज़ ने भारत के दौरे पर आकर पुराने दौरे को पूरा करने की हामी भर ली है।

मैच पूरे करेगी वेस्ट इंडीज की टीम
साल 2017 में वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत के दौरे पर आएगी और जो मैच पूरे नहीं हो पाए उन्हें पूरा करेगी। उससे पहले भारत की टीम इसी साल वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर जाएगी। दोनों बोर्ड दौरे की अंतिम रूपरेखा जल्द ही फ़ाइनल कर देंगे, लेकिन इतना तो तय है कि पिछले कुछ सालों से कैरेबियाई क्रिकेट से चल रही खटास अब धीरे-धीरे मिटने लगी है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशांक सिंह, बीसीसीआई, वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड, हर्जाना, BCCI, Shashank SIngh, West Indies Cricket Board