विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

लोढा पैनल के बल्ला संभालते ही, टल गई आईपीएल टीवी अधिकारों की नीलामी!

लोढा पैनल के बल्ला संभालते ही, टल गई आईपीएल टीवी अधिकारों की नीलामी!
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल मीडिया के प्रसारण अधिकारों की नीलामी प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए टल गई है. मंगलवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में बोली के दस्तावेज़ खोले जाने थे, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने हाल के फैसले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वित्तीय अधिकार सीमित करने के अंतरिम आदेश दिये थे, जिसके बाद मामले में स्पष्टता के लिये बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने सर्वोच्च अदालत को ख़त भी लिखा था. इस मामले में एनडीटीवी इंडिया के सवाल उन्होंने कहा अब हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है.

अपने ख़त में शिर्के ने पूछा था बीसीसीआई ने आईपीएल के वैश्विक मीडिया अधिकारों के टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. इसमें कई बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है, ऐसे में हम क्या करें? आईपीएल प्रसारण अधिकारों को हासिल करने के लिए स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया, एमेजॉन, ट्विटर, फेसबुक, रिलायंस जियो और टाइम्स इंटरनेट जैसी कई कंपनियों ने टेंडर भरा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोढा पैनल, लोढा कमेटी की रिपोर्ट, इंडियन प्रीमियर लीग, टीवी ओर डिजिटल मीडिया राइट्स, बीसीसीआई, Lodha Panel, Lodha Panel Recommendations, Indian Premier League, TV And Digitak Media Rights
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com