विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2014

बीसीसीआई को विराट कोहली को टेस्ट कप्तान नियुक्त करना चाहिए : अजहरूद्दीन

बीसीसीआई को विराट कोहली को टेस्ट कप्तान नियुक्त करना चाहिए : अजहरूद्दीन
मुंबई:

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बुधवार को कहा कि भारत के हाल में इंग्लैंड में समाप्त हुई टेस्ट शृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई को युवा विराट कोहली को टेस्ट कप्तान नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए।

51 वर्षीय अजहर ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करते हुए कहा, 'आप बतौर कप्तान बने नहीं रह सकते। अगर आप प्रदर्शन करोगे, तभी आप लंबे समय तक बने रहोगे। अगर आप प्रदर्शन नहीं कर पाते तो आप टीम में बने नहीं रह सकते और आप खत्म हो जाआगे, यह इतनी सरल बात है। बीसीसीआई को कुछ कार्रवाई करनी चाहिए। आप नहीं जानते, लेकिन शायद एक अलग कप्तान से मदद मिल सकती है।'

उन्होंने विजय अमृतराज की चैम्पियंस लीग टेनिस टूर्नामेंट लांच के मौके पर यह बात कही, जिसमें वह चंडीगढ़ फ्रेंचाइजी के सहमालिक हैं।

अजहर ने कहा, 'आपको बना बनाया कुछ नही मिलता। हमें अच्छा कप्तान तभी मिल सकता है, जब हम मौका दें। अगर आप मौका नहीं दोगे तो आप कैसे जानोगे। अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं विराट कोहली को मौका देता। ठीक है उसने इंग्लैंड में अच्छा नहीं किया, यह एक प्रदर्शन था। अगर आप खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी नहीं डालोगे तो आप कैसे जानोगे कि वे कैसा प्रदर्शन करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com