विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

मुंबई में शास्त्री और नाइक के बीच हुए विवाद पर बीसीसीआई गंभीर

मुंबई में शास्त्री और नाइक के बीच हुए विवाद पर बीसीसीआई गंभीर
रवि शास्त्री (फाइल फोटो)
मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवे और आखिरी वन-डे के बाद टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री और पिच क्यूरेटर के बीच हुए कथित विवाद को लेकर  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गंभीर है और वह इस मामले की तह तक जाकर जानकारी जुटाएगा।

रवि शास्त्री ने की थी तल्ख टिप्पणी
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने इस मामले में सोमवार को मुंबई में कहा 'हम इस मामले में टीम डायरेक्टर और पिच क्यूरेटर के बीच हुई बहस के बारे में पता करेंगे, जैसा हम पहले ऑस्ट्रेलिया में कर चुके हैं, वही मापदंड इस मामले में भी लागू होंगे।'  दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में जब दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री वापस लौट रहे थे, तो सूत्रों के मुताबिक विकेट को लेकर उन्होंने नाइक पर बेहद तल्ख टिप्पणी की। इस पर नाइक ने भी पलटवार करते हुए उन्हें ऐसे सवाल और लहज़ा न अपनाने की हिदायत दी और कहा वह भी एक टेस्ट क्रिकेटर रह चुके हैं और अपना काम अच्छे से जानते हैं।
     
वानखेड़े की पिच पर अपने गेंदबाजों की जबर्दस्त धुलाई के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पिच के प्रति नाराजगी जताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि विकेट ज्यादा सपाट होने की वजह से स्पिनर्स को परेशानी हुई। बाद में बल्लेबाजों के लिए 438 रनों का लक्ष्य मुश्किल हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम, भारत -दक्षिण अफ्रीका वनडे, क्रिकेट, रवि शास्त्री-नाइक विवाद, Mumbai, Wankhede Stadium, India-South Africa One Day Match, Cricket, Ravi Shashtri, Anurag Thakur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com