विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

बीसीसीआई टीम धवन के साथ दो सेलेक्टरों को भी श्रीलंका भेजेगा, 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ के नाम देखें

Sl vs Ind: बता दें कि बीसीसीआई अपनी नीति के तहत कोविड-19 के कारण इंग्लैंड दौरे में सेलेक्टरों को नहीं भेज सकता था, लेकिन अब जब श्रीलंका दौरा बहुत ही अहम है. और हालात भी बेहतर हो रहे हैं, तो ऐसे में बोर्ड ने दो सेलेक्टरों को भेजने का निर्णय लिया है. 

बीसीसीआई टीम धवन के साथ दो सेलेक्टरों को भी श्रीलंका   भेजेगा, 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ के नाम देखें
Sl vs Ind: राहुुल द्रविड़ 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ का नेतृत्व कर रहे हैं
नई दिल्ली:

एक टीम इंग्लैंड में हार रही है, तो दूसरी टीम श्रीलंका जाने की तैयारी कर रही है. जानते ही हैं कि इस साल के आखिर में खेले जाने वाले टी-20  विश्व कप (T-20 World) की तैयारी के मद्देजनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका में टी20 सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम 28 जून को श्रीलंका जाएगी. बहरहाल, अब बीसीसीआई ने दौरे में दो सेलेक्टर अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती भी टीम के साथ जाएंगे, तो अंपायर सुधीर असनानी बतौर टीम मैनेजर जाएंगे. 

बता दें कि बीसीसीआई अपनी नीति के तहत कोविड-19 के कारण इंग्लैंड दौरे में सेलेक्टरों को नहीं भेज सकता था, लेकिन अब जब श्रीलंका दौरा बहुत ही अहम है. और हालात भी बेहतर हो रहे हैं, तो ऐसे में बोर्ड ने दो सेलेक्टरों को भेजने का निर्णय लिया है. 

बीसीसीआई के अधिकारी ने एक वेबसाइट से पुष्टि करते हुए कहा कि यह सही है कि दोनों सेलेक्टर श्रीलंका जाएंगे और ये पहले से ही दौरे पर जाने वाले तमाम लोगों के साथ मुंबई में क्वारंटीन है. बता दें कि राहुल द्रविड़ इस 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ का नेतृत्व कर रहे हैं. भारतीय टीम में जहां 25 खिलाड़ी हैं, तो 18 सपोर्ट् स्टॉफ के लोग हैं. चलिए सपोर्ट स्टॉफ के नामों पर गौर फरमा लें.

राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच), सुधीर असनानी (मैनेजर), पारस महाम्ब्रे (बॉलिग कोच), टी. दिलीप (फील्डिंग कोच), आशीश कौशिक (फिजियो), निरंजन पंडित (फिजियो), आनंद दाते (ट्रेनर), अल हर्षा (ट्रेनर), अशोक साध (ट्रेनिंग असिस्टेंट-थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट), नंदन माझी (मसाजर), मगनेश गायकवाड़ (मसाजर), एल. वरुण (एनालिस्ट), आनंद सुब्ररमणियम (मीडिया मैनेजर), अमेया तिलक (कॉन्टेंट प्रोड्यूसर), अभिजीत साल्वी (टीम डॉक्टर), रवींद्र धौलपुरे (एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी ऑफिसर) और सुमित मल्लाहपुरक (लॉजिस्टिक्स मैनेजर)

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑकशन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: