विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

कोटला टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित करने पर विचार कर रहा है बीसीसीआई

कोटला टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित करने पर विचार कर रहा है बीसीसीआई
वीरेंद्र सहवाग की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हो पाएगा या नहीं, इसे लेकर
फिलहाल चाहे जो सवाल हों, लेकिन बीसीसीआई हाल ही में रिटायर हो चुके भारत के स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
को यहां सम्मानित करने पर विचार कर रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के पांचवें वनडे मैच के दौरान बीसीसीआई ने संन्यास ले चुके गेंदबाज जहीर खान को सम्मानित किया था। उसी तर्ज पर अब 104 टेस्ट और 251 वनडे खेल चुके 'नजफगढ़ के नवाब' को नवाजने की योजना पर विचार किया जा रहा है। बीसीसीआई की योजना के मुताबिक 3 दिसंबर से दिल्ली में शुरू होने वाले टेस्ट के दौरान भारत की ओर से दो तिहरा शतक लगाने वाले वीरू को सम्मानित किया जा सकता है।

37 साल के सहवाग ने इसी महीने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सचिन तेंदुलकर
और शेन वॉर्न की पहल पर शुरू हो रही All Stars T20 सीरीज में हिस्सा लेने का फैसला कर लिया। यही नहीं 192 फर्स्ट क्लास मैचों में 42 शतक (और 55 अर्धशतक) लगा चुके सहवाग इस सीजन रणजी में बतौर कप्तान हरियाणा टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

टेस्ट में 23 और वनडे में 15 शतक लगाने वाले सहवाग को सम्मानित किए जाने को लेकर हालांकि अब तक डीडीसीए में खबर नहीं आने की बात कही जा रही है, लेकिन लगता नहीं है कि इसकी तैयारी को लेकर डीडीसीए को कोई परेशानी होगी। नजफगढ़ का ये नवाब अपने करियर के दौरान फैन्स और टीम को अपनी तूफानी पारियों के जरिये नायाब तोहफे देता रहा। अब बारी फैन्स और क्रिकेट से जुड़े अधिकारियों की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, फिरोजशाह कोटला मैदान, बीसीसीआई, सहवाग का सम्मान, Virender Sehwag, India Vs South Africa, BCCI, Feroz Shah Kotla