विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

आंखें मूंदकर श्रीनिवासन, अरुण जेटली का समर्थन न करें : ललित मोदी

आंखें मूंदकर श्रीनिवासन, अरुण जेटली का समर्थन न करें  : ललित मोदी
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने बीसीसीआई के सदस्यों को चेताया कि वे आंखें मूंदकर अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उपाध्यक्ष अरुण जेटली का समर्थन नहीं करें।

बीसीसीआई जांच पैनल द्वारा श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा को आईपीएल-6 में सट्टेबाजी के आरोपों में क्लीन चिट देने के दो दिन बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस दो-सदस्यीय पैनल को गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दिया।

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, बीसीसीआई के सदस्यों जागो और इस प्रकरण में श्रीनिवासन और जेटली का आंख मूंदकर समर्थन मत करो। प्रशंसक आपसे इस तरह की चीजें स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, हितों के टकराव पर एसी मुथैया बनाम बीसीसीआई मामले में अगले कुछ दिनों में रोजाना सुनवाई शुरू होने की संभावना है। उच्चतम न्यायालय इस पर फैसला करेगा।

जब एक फॉलोअर ने पूछा कि क्या जेटली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष होंगे और क्या श्रीनिवासन को अधर में रखने के लिए दायर जनहित याचिका के पीछे वह हैं, मोदी ने ट्वीट किया, नहीं वह नहीं होंगे। वह सिर्फ श्रीनिवासन जैसे धोखेबाजों के पीछे हैं। सभी धोखेबाज हमेशा एक साथ रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, ललित मोदी, एन श्रीनिवासन, अरुण जेटली, गुरुनाथ मयप्पन, राज कुंद्रा, BCCI, Lalit Modi, Srinivasan, Arun Jaitley
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com