BCCI मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा हितों के टकराव के आरोप से मुक्त

BCCI मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा हितों के टकराव के आरोप से मुक्त

नई दिल्ली:

बीसीसीआई लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एपी शाह ने बोर्ड के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा के खिलाफ 'हितों के टकराव' के आरोप नकार दिए और कहा कि स्वतंत्र कार्यकर्ता नीरज गुंडे के आरोपों पर विचार नहीं किया जा सकता है।

बीसीसीआई के लोकपाल के कार्यालय से ईमेल पर मिली जानकारी के अनुसार गुंडे ने अरोड़ा के खिलाफ इस आधार पर आरोप लगाए थे कि वह खिलाड़ियों के प्रबंधन वाली कंपनी 'फाइनल स्कोर' का संचालन करते हैं और उनके इससे व्यावसायिक हित जुड़े हुए हैं। इन आरोपों को हालांकि नकार दिया गया।

ईमेल में कहा गया है, 'आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया था कि अरोड़ा पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों के एजेंट.. मैनेजर रह चुके हैं। लोकपाल को लगा कि यह आरोप विचार के योग्य नहीं है और इसलिए इसे सीधे खारिज कर दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुंडे का दूसरा आरोप था कि अरोड़ा की पत्नी 'फाइनल स्कोर मैनेजमेंट प्रा. लि' नामक कंपनी की निदेशक हैं, जिसके बीसीसीआई से जुड़े लोगों के साथ व्यावसायिक हित हैं। लोकपाल ने इस पर स्पष्ट किया कि अरोड़ा की पत्नी फाइनल स्कोर में निदेशक के पद पर नहीं है।'