विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2021

BCCI ने घरेलू सत्र के शेड्यूल का किया ऐलान. रणजी ट्राफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट, कब और किस वेन्यू पर होंगे

बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सीजन के पूरे शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले 6 शहरों में होंगे. कोलकाता रणजी ट्रॉफी के सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा

BCCI ने घरेलू सत्र के शेड्यूल का किया ऐलान. रणजी ट्राफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट, कब और किस वेन्यू पर होंगे
बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के शेड्यूल का किया ऐलान

बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सीजन के पूरे शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले 6 शहरों में होंगे. कोलकाता रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच दिल्ली में होने वाले हैं. इसके अलावा विजय हजारे नॉकआउट मैचों का वेन्यू स्थान चेन्नई होगा. बीसीसीआई ने राज्य संघों से खेलों के आवंटन के लिए 1 सितंबर तक बोर्ड को मैदान की उपलब्धता के बारे में सूचित करने को भी कहा है. बीसीसीआई ने पहले फैसला किया था कि आगामी घरेलू सत्र के लिए प्रत्येक टीम में अधिकतम 30 सदस्य हो सकते हैं जिसमें न्यूनतम 20 खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं. सहायक कर्मचारियों की संख्या कुल 10 तक सीमित रह सकीत है. सीजन की शुरुआत महिला अंडर -19 टूर्नामेंट से होनी है और सैयद मुश्ताक अली 27 अक्टूबर से शुरू होगा.

Video: ओमान में यशस्वी जायसवाल ने दिखाया हुनर, लगाए ताबड़तोड़ 5 छक्के, पार्किंग में पहुंचाई गेंद

वहीं, रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से शुरू होगी. बोर्ड ने राज्य संघों को COVID से संबंधित मुद्दों के प्रबंधन के लिए प्रत्येक दस्ते में एक टीम चिकित्सक चुनने के लिए सूचित किया है. टीम फिजिशियन टीम फिजियोथेरेपिस्ट से अलग है और इसमें 10 सपोर्ट स्टाफ शामिल है. खिलाड़ियों के अंतरराज्यीय स्थानांतरण और पंजीकरण की अंतिम तिथि विशिष्ट टूर्नामेंट की शुरुआत से 15 दिन पहले होगी. 

टूर्नामेंट के लिए ग्रुपिंग और क्वालिफिकेशन सिस्टम के लिए, सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए, पांच एलीट ग्रुप होंगे, जिसमें छह टीमें होंगी और आठ टीमों के साथ एक प्लेट ग्रुप होगा. सभी ग्रुप में प्रति टीम पांच मैच होंगे.

शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी पसंद की ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए केवल एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को दी जगह

पांच एलीट ग्रुप के विजेता सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगे. प्रत्येक एलीट ग्रुप से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें और प्लेट ग्रुप की विजेता तीन प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगी और तीन विजेता क्वार्टर लाइन-अप को पूरा करेंगे. सीनियर महिला वनडे, टी20 और महिला अंडर 19 (वन-डे) के लिए पांच एलीट ग्रुप होंगे जिनमें छह टीमें होंगी और एक प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com