विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

'कोहली के धोनी के फैसलों पर सवाल' उठाने के मुद्दे पर बीसीसीआई बोली, टीम विभाजित नहीं

'कोहली के धोनी के फैसलों पर सवाल' उठाने के मुद्दे पर बीसीसीआई बोली, टीम विभाजित नहीं
संदीप पाटिल और अनुराग ठाकुर
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में सभी चीजें सही होने का दावा करते हुए बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सोमवार को सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों को खारिज कर दिया।

यह अटकलें उस समय शुरू हुई जब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एक-दिवसीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के दौरान मैदान पर लिए फैसलों पर सवाल उठाया, लेकिन पाटिल ने जोर देकर कहा कि टीम विभाजित नहीं है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने के बाद पाटिल ने कहा, ‘‘इसमें भ्रम की स्थिति नहीं है। हमने ऐसी चीज के बारे में नहीं सुना है। विक्रम राठौड़ और रोजर बिन्नी वहां बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के साथ थे और हम लगातार टीम प्रबंधन के संपर्क में थे। अंदाजा लगाना और लिखना आप लोगों पर निर्भर करता है।’’

बांग्लादेश के खिलाफ पहली द्विपक्षीय श्रृंखला गंवाने के बाद कोहली और धोनी की प्रतिक्रिया सुनकर ऐसा लगा मानों दोनों की सोच एक जैसी नहीं है। लेकिन पाटिल ने कहा कि लोगों को मैच के बाद दी गई प्रतिक्रिया को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए।

भारतीय कोच की नियुक्ति के संदर्भ में ठाकुर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति इस मुद्दे पर फैसला करेगी। ठाकुर ने कहा, ‘‘क्रिकेट सलाहकार समिति इस पर गौर कर रही है और भविष्य के कोच के नामों पर विचार कर रही है। जुलाई के महीने में बैठक के दौरान हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।’’

इस साल दिसंबर में भारत के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे पर ठाकुर ने कहा, ‘‘अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है और इस मुद्दे पर जुलाई में बीसीसीआई की बैठक में चर्चा की जाएगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, संदीप पाटिल, अनुराग ठाकुर, Team India, BCCI, Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, Sandeep Patil, Anurag Thakur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com