विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

BCCI Central Contract: 'नए अनुबंध' की शुरुआत, चयन समिति की इन गेंदबाजों के लिए " पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट" की सिफारिश

BCCI Central Contract: आधिकारिक मुहर लगने के साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब तेज गेंदबाजों की अलग से अनुबंध श्रेणी होगी

BCCI Central Contract: 'नए अनुबंध' की शुरुआत, चयन समिति की इन गेंदबाजों के लिए " पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट" की सिफारिश
BCCI Central Contract: उमरान मलिक का नाम भी सिफारिश किए गए पेसरों में शामिल है
नई दिल्ली:

BCCI Central Contract: पिछले कई सालों से चला आ रहा BCCI का सालाना अनुबंध अब एक नया आयाम लेने जा रहा है. अजित अगरकर की चयन समिति की सिफारिश से साफ है कि BCCI अब गेंदबाजों के लिए अलग से कॉन्ट्रैक्ट की कैटिगिरी लागू करने जा रहा है. इस सिफारिश पर मुहर लगने के साथ पहली बार ऐसा होगा कि जब एक "उपश्रेणी" की शुरुआत होगी क्योंकि अभी तक चाहे बल्लेबाज हों या गेंदबाज, उन्हें संपूर्ण अनुबंध (A+, A, B, C) ही मिलता रहा है, लेकिन साल 2023-24 के लिए चयन समिति द्वारा की गई की सिफारिश से साफ है कि जल्द ही बोर्ड गेंदबाजों के लिए अलग से अनुबंध की कैटेगिरी लागू करेगा.

यह भी पढ़ें:

फ्लॉप रजत पाटीदार को मिला कॉन्ट्रैक्ट, सरफराज, ध्रुव को नहीं मिली जगह, जानें क्यों हुआ ऐसा

पेस बॉलरों ने कर दिया मजबूर

वैसे साल 2023-24 के लिए जारी खिलाड़ियों की सूची में कई सितारा गेंदबाज हैं, जिन्हें अलग-अलग कैटेगिरी में जगह दी गई है. इनमें जहां ए प्लस कैटिगरी में ही जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, तो ए कैटेगिरी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है, लेकिन इस सबके बावजूद अगर चयन समिति ने कुछ गेंदबाजो को बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट देने की सिफारिश की है, तो यह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि भारत में तेज गेंदबाजों का पूल बढ़ रहा है. जिस तरह से पेसरों की तादाद बढ़ रही है और ये तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि इनके प्रदर्शन ने चयन समिति को अलग से कैटेगिरी बनाने पर मजबूर कर दिया है

इन पेस पॉलरों की सिफारिश की चयन समिति ने

अब यह तो सामने ही है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बंगाल के पेसर आकाश दीप ने किस अंदाज में टेस्ट करियर की शुरुआत की. यही वजह है शायद कि सेलेक्शन कमिटि ने पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगिरी के लिए आकाश दीप सहित विजय कुमार श्याक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवाथ कावेरप्पा के नाम की सिफारिश की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com