विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

मियांदाद ने कहा, बीसीसीआई भरोसे के लायक नहीं, सर्तकता से काम लें पीसीबी

मियांदाद ने कहा, बीसीसीआई भरोसे के लायक नहीं, सर्तकता से काम लें पीसीबी
जावेद मियांदाद की फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर की द्विपक्षीय शृंखला को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ पूरी सतर्कता के साथ काम करना चाहिए।

मियांदाद ने कहा, 'मैं उन्हें बेहद सतर्क रहने की सलाह दूंगा क्योंकि भारतीय बोर्ड पर अपनी वादे पर बने रहने के लिए विश्वास नहीं किया जा सकता है।' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में वैश्विक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से इतर हाथ मिलाये और संक्षिप्त बातचीत की जिसके बाद मियादाद का यह बयान आया है।

मियांदाद ने कहा, 'मैं कहूंगा कि चीजों के पीछे दौड़ो मत और भारतीय सीरीज़ से बहुत ज्यादा वित्तीय लाभ की उम्मीद नहीं लगाओ। भारतीय बोर्ड लगातार अपना रवैया बदल रहा है और ऐसा लगता है कि दोनों बोर्ड के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के बावजूद वह नहीं खेलने के लिए बहाने ढूंढ़ रहा है।' उन्होंने कहा, 'अगर वह हमारे साथ श्रीलंका में खेलने से इन्कार कर देते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जावेद मियांदाद, पीसीबी, बीसीसीआई, क्रिकेट, भारत-पाक सीरीज, Javed Miandad, PCB, BCCI, Cricket, Indo-Pak Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com