BBL 2021-22 के 42वें मैच में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के शादाब खान (Shadab Khan) ने गेंदबाजी से कमाल तो नहीं किया लेकिन मैदान पर एक जबरदस्त कैच लेकर हर किसी को चौंका दिया. दरअसल मैच में शादाब ने सुपरमैन वाला अंदाज दिखाकर बल्लेबाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के दौरान बल्लेबाज हारून हार्डी ने गेंदबाज हेडन केरो की गेंद पर पुल शॉट मारा लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आई, जिसके कारण गेंद बल्ले में लगकर हवाई यात्रा पर निकल गई. ऐसे में स्क्वायर लेग पर खड़े शादाब ने दौड़ लगाकर मुश्किल कैच को लेने की कोशिश की, एक पल में गेंद शादाब के चंगुल से बाहर निकल रही थी. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हवा में उछलकर मुश्किल कैच को कर लिया. शादाब ने जिस अंदाज में छलांग लगाई ऐसा लगा मानों कोई सुपरमैन हवा मे तैर रहा है. बीबीएल के ऑफिशियल अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया गया है.
कैच लेने के बाद दिखे कंफ्यूज
इस कैच को लेने के बाद शादाब थोड़े हैरान से रह गए. दरअसल शादाब को लगा कि इस कैच को लेने की कोशिश दूसरा खिलाड़ी भी कर रहा है. ऐसे में जब शादाब ने कैच लिया तो साथी खिलाड़ियों की ओर देखकर अपनी बात रखते हुए नजर आए.
Indecision... then taken!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 9, 2022
Shadab Khan and Hayden Kerr raffled off this one #BBL11 pic.twitter.com/zRWTvXXDvF
वहीं, बल्लेबाज हारून हार्डी को यकीन नहीं हुआ कि शादाब ऐसा कमाल का कैच ले सकते हैं. दरअसल जिस समय हार्डी आउट हुए उस समय 19वां ओवर चल रहा था. हारून हार्डी 31 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए. यह मैच पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 5 विकेट से जीतने में सफल रही.
Ashes 2021-22: स्मिथ ने पिच पर नचाई गेंद, चकमा खाकर आउट हुआ बल्लेबाज, दिखी 'शेन वार्न' की झलक- Video
इस मैच में सिडनी सिकसर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाए जिसमें डेनियल क्रिश्चियन ने सबसे ज्यादा 20 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. पर्थ की टीम की ओर से एश्टन एगर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. बाद में पर्थ ने 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. एश्टन टर्नर ने 41 गेंद पर 69 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के रहे. टर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं