क्रिकेट जहां एक बेहद प्रतिस्पर्धी और गंभीर खेल है, वहीं कई बार मैदान पर कुछ मजेदार घटनाएं भी देखने को मिलती हैं. बता दें कि क्रिकेट मैच के दौरान धटा एक अजीबोगरीब वाकया सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Videos) हो रहा है. इंग्लैंड में एक विलेज क्रिकेट (Village Cricket) मैच के दौरान एक बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आया लेकिन पैड पहनना भूल गया. इसका एहसास होने के बाद बल्लेबाज डगआउट की ओर दौड़ा और ये नजारा देखकर विपक्षी खिलाड़ी और अंपायर की हंसी छूट गई.
इस वीडियो में ये बल्लेबाज मार्टिन ह्यूजेस हैं, जो साउथेंड सिविक क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं.
— That's so Village (@ThatsSoVillage) July 20, 2022
That's so Village ने इस घटना का वीडियो अपने अधिकारीक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस पापुलर वीडियो को अब तक 11,000 से ज्यादा लाइक और 1200 बार रीट्वीट किया जा चुका है.
ट्विटर यूजर्स ने भी इस मेजादार वीडियो पर काफी लाजवाब कमेंट के साथ रिएक्ट किया है.
* ‘Rishabh Pant Ka Phenta !', शोएब अख्तर ने भारतीय स्टार की जमकर तारीफ की, दे डाली ये सलाह
* बटलर ने कहा इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप के इस हीरो की कमी हमेशा खलेगी
* श्रीलंका ने एशियाई क्रिकेट परिषद से कहा, हम एशिया कप की मेजबानी की स्थिति में नहीं है
यहां देखें वीडियो पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी:
@Pikeyz82 village cricket still delivering haha
— Jeff Sheppard (@Orca73) July 20, 2022
एक फैन ने कमेंट किया, “मेरे साथ भी एक बार ऐसा ही हुआ था. मैं बल्लेबाजी के लिए गया, लेकिन 2 गेंद खेलने के बाद मुझे ध्यान आता कि मैंने ग्लव्स नहीं पहने हैं.”
I put it to you that this is absolutely prime village. ????
— Martin Stabrey (@stabestweet) July 20, 2022
एक फैन ने ट्वीट किया, “मुझे कम से कम एक बार ऊपर ऑर्डर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी क्योंकि मेरा एक टीम मेट ऐसा किया करता था.”
I've had to bat up the order at least once because of a teammate doing this
— Jameson Tucker (@jwdtucker) July 20, 2022
एक यूजर ने लिखा, “मुझे याद है मैं 11/12 साल का रहा होगा, नंबर 3 बल्लेबाजी के लिए आता है, उसे एहसास होता है कि उसने एक ही हाथ पर ग्लव पहना है, स्क्रू इट मैं ऐसे ही जारी रखूंगा. पहले ही गेंद पर शॉट.”
I remember once I must have been 11/12, number 3 walks out, he realises he's only got one glove says screw it I'll carry on. Knocked over first ball ????
— Hector Cunha Mian (@mr_humz) July 20, 2022
एक और यूजर ने लिखा, “मेरा एक साथी खिलाड़ी था जो कभी बॉक्स नहीं पहनता था. उसने कहा था कि इससे उसकी एकाग्रता भंग नहीं होती थी.”
I had a team-mate who never wore a box. He said that it was to ensure that he never lost concentration!!
— Mark Doig (@MarkDoigFC) July 20, 2022
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe