विज्ञापन

''पैसा जीतेगा और क्रिकेट हारेगा'', पाकिस्तानी दिग्गज की बात जरूर कड़वी है, लेकिन 100 आने खरी है

Basit Ali Big Statement: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने डेवोन कॉनवे और फिन एलन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने पर फ्रेंचाइजी लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है.

''पैसा जीतेगा और क्रिकेट हारेगा'', पाकिस्तानी दिग्गज की बात जरूर कड़वी है, लेकिन 100 आने खरी है
Basit Ali

Basit Ali Big Statement: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने का रवैया जारी है. टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद केन विलियमसन और लॉकी फर्ग्यूसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापिस लेते हुए सबको हैरान कर दिया था. कीवी फैंस अभी विलियमसन और फर्ग्यूसन के सदमे से उबर भी नहीं पाए थे कि टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापिस लेते हुए सबको चौंका दिया है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट के बजाय लीग की तरफ खिलाड़ियों के बढ़ते रुझान से हर कोई चकित है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी हैरानी जताई है और क्रिकेटरों की फ्रेंचाइजी लीग की तरफ बढ़ती लोकप्रियता को क्रिकेट के लिए खतरा करार दिया है. 

53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए खिलाड़ियों की तरफ से रद्द किए जा रहे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर जोर देते हुए कहा यह केवल न्यूजीलैंड तक ही सीमित नहीं रहेगा. इसका असर भारत को छोड़ भविष्य में अन्य टीमों पर भी देखने को मिल सकता है. 

अली ने कहा, ''कॉनवे श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में शिरकत नहीं करेंगे. यह न्यूजीलैंड का मुद्दा नहीं है. भविष्य में अन्य टीमों को भी ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है.''

पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी भविष्य में ऐसे कदम उठा सकते हैं. उनके मुताबिक, ''पाकिस्तानी खिलाड़ी भी ऐसा कर सकते हैं. क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बहुत पैसा आ चुका है. पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी लीग को लेकर फोबिया है.''

भारत को लेकर बात करते हुए दिग्गज क्रिकेट ने कहा, ''भारत इस मामले में भाग्यशाली है. इसकी वजह उनके आईपीएल के अलावा अन्य लीग में शिरकत नहीं करते हैं. टी20 फॉर्मेट रुकने वाला नहीं है. यह टेस्ट फॉर्मेट को तबाह कर देगा.''

अली के मुताबिक, ''तकनीकी रूप से सक्षम खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट की जान हैं. टी20 फॉर्मेट उनके लिए जहर है. भारत को छोड़ दिया जाए तो टी20 क्रिकेट अन्य देशों के लिए काफी नुकसानदायक है. पैसा जीतेगा और क्रिकेट हारेगा.''

यह भी पढ़ें- ''केवल न्याय चाहते हैं'', श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा, इंसाफ के अलावा और कुछ नहीं मंजूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर ने एक बार फिर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, सबसे तेज ऐसा कारनामा कर मचाई खलबली
''पैसा जीतेगा और क्रिकेट हारेगा'', पाकिस्तानी दिग्गज की बात जरूर कड़वी है, लेकिन 100 आने खरी है
World Cup 2023 Boosts Indias Economy by a Staggering 1.39 Billion India vs Australia Team India ICC BCCI
Next Article
वर्ल्ड कप से भारत पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ के, हुई इतने हजार करोड़ की कमाई, ICC ने डिटेल से दी जानकारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com