Shreyas Iyer Outburst of Anger: हाल ही में कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिससे पूरे देशवासी काफी आक्रोशित हैं. यहां मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ आरोपियों ने पहले रेप किया. उसके बाद बेरहमी से हत्या कर दी. देश की बेटी के साथ हुए इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद हर कोई हैरान, निराश और क्रोधित है. टीम इंडिया के मौजूदा स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी इस घटना से बिल्कुल चकित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इंसाफ की मांग की है.
29 वर्षीय क्रिकेटर ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ''इतने सालों में भी कुछ नहीं बदला. उस बर्बर घटना से और जो कुछ भी घटित हुआ है. इसको सुनकर मैं पूरी तरह से खत्म हो गया हूं. यह जरुरी है कि प्रत्येक आरोपी को जवाबदेह ठहराया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हम केवल न्याय चाहते हैं.''
INSTAGRAM STORY OF SHREYAS IYER 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2024
- Justice for Women...!!!!! pic.twitter.com/NQsmittPcM
बता दें हाईकोर्ट की तरफ से मिले आदेश के बाद सीबीआई इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. देश के प्रत्येक नागरिक चाहते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इसी कड़ी में अय्यर ने भी अपनी आवाज बुलंद की है.
श्रेयस अय्यर ही नहीं इस मामले पर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपनी आवाज उठा चुके हैं. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज का कहना है महिलाओं को उनका रास्ता और जगह बदलने के लिए न कहें. हर महिला अपने जीवन में अच्छा पाने की हकदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं