बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल. (फाइल फोटो)
केपटाउन :
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल जांघ में लगी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. सीरीज से पूर्व बेनोनी में अभ्यास मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी. हालांकि इसके बावजूद वह पहले टेस्ट में खेले थे. बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 333 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसमें तमीम ने पहली पारी में 39 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे.
यह भी पढ़ें : INDvsAUS: वीरेंद्र सहवाग ने नेहरा के टी-20 टीम में चुने जाने पर दिया बड़ा बयान
VIDEO: सौरव गांगुली ने सहवाग के बयान को बेतुका बताया
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पहले टेस्ट के बाद हुए स्कैन में चोट के ग्रेड-1 का होने का पता चला है. जिससे उबरने में सामान्य तौर पर चार हफ्ते का समय लगता है. बांग्लादेश को हालांकि उम्मीद है कि रिहैबिलिटेशन के जरिये तमीम चोट से जल्दी उबर जाएंगे और वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे. इसलिए वह टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में ही रुकेंगे.
यह भी पढ़ें : INDvsAUS: वीरेंद्र सहवाग ने नेहरा के टी-20 टीम में चुने जाने पर दिया बड़ा बयान
VIDEO: सौरव गांगुली ने सहवाग के बयान को बेतुका बताया
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पहले टेस्ट के बाद हुए स्कैन में चोट के ग्रेड-1 का होने का पता चला है. जिससे उबरने में सामान्य तौर पर चार हफ्ते का समय लगता है. बांग्लादेश को हालांकि उम्मीद है कि रिहैबिलिटेशन के जरिये तमीम चोट से जल्दी उबर जाएंगे और वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे. इसलिए वह टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में ही रुकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं