विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2018

त्रिकोणीय सीरीज: तमीम इकबाल का नाबाद अर्धशतक, जिम्‍बाब्‍वे से 8 विकेट से जीता बांग्‍लादेश

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए बांग्‍लादेश टीम को आज यहां जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ आठ विकेट की शानदार जीत दिला दी.

त्रिकोणीय सीरीज: तमीम इकबाल का नाबाद अर्धशतक, जिम्‍बाब्‍वे से 8 विकेट से जीता बांग्‍लादेश
तमीम इकबाल ने 93 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए (फाइल फोटो)
ढाका: सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए बांग्‍लादेश टीम को आज यहां जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ आठ विकेट की शानदार जीत दिला दी. तमीम के नाबाद अर्धशतक (84 रन) के दम पर बांग्लादेश ने त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में आज यहां जिम्बाब्वे को आसानी से पराजित कर दिया. पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने जिम्‍बाब्‍वे की पारी को महज 170 रन पर समेट दिया और बाद में तमीम की पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली. तमीम ने 93 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए जिससे बांग्लादेश ने शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में केवल 28.3 ओवर में दो विकेट पर 171 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.तमीम ने शाकिब अल हसन (37) के साथ दूसरे विकेट के लिये 78 रन जोड़े. इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम 49 ओवरों में 170 रन पर आउट हो गई थी. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाकिब ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. उन्होंने बाद में 53 रन देकर दो विकेट भी लिए लेकिन सिकंदर का यह दोहरा प्रदर्शन भी जिम्‍बाब्‍वे के काम नहीं आ सका.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
मैच इस कदर एकतरफा रहा कि घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन खेल दिखाते हुए बांग्‍लादेशी टीम ने 28.3 ओवर में ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया. टूर्नामेंट के अगले मैच में जिम्बाब्वे का सामना बुधवार को इसी मैदान पर श्रीलंका से होगा. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com