BAN vs SL 2nd ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, देखें प्लेइंग XI

BAN vs SL 2nd ODI: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

BAN vs SL 2nd ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, देखें प्लेइंग XI

दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने जीता टॉस

BAN vs SL 2nd ODI: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले मैच में 33 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में दो बदलाव किये हैं. उसने तास्किन अहमद की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम को पदार्पण का मौका दिया है जबकि मोहम्मद मिथुन के स्थान पर आलराउंडर मोसादेक हुसैन को अंतिम एकादश में शामिल किया है. श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. यह सीरीज विश्व कप 2023 के लिये क्वालीफाई करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के 2 विकेट गिरे गए हैं. स्कोरकार्ड

टेस्ट में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

प्लेइंग इलेवन


बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह रियाद, अफिफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

श्रीलंका: कुसल परेरा (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, एशेन बंडारा, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षन संदाकन, दुष्मंथा चमीरा

बांग्लादेश की टीम ने पहले वनडे में शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की थी. सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच जीतना जरूरी है. पिछले वनडे मैच में तमिम इकबाल ने एक खास रिकॉर्ड बनाया था. इकबाल बांग्लादेश की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. इसके अलावा बतौर ओपनर भी इकबाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 10वें ओपनर बल्लेबाज बने थे. 

क्रिस गेल ने पगड़ी पहनकर शेयर की तस्वीर, बोले- 'पंजाबी डैडी..' देखें Photo

श्रीलंका की टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है. श्रीलंका की टीम को सीरीज में खुद को बनाए रखने के लिए अच्छा खेल दिखाया होगा. सीरीज का तीसरा वनडे मैच 28 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com