विज्ञापन

Bang vs HK: बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर शुरू किया अभियान का आगाज

Bangladesh vs Hong Kong:बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने एशिया कप के अपने पहले मैच में अनुशासित गेंदबाज़ी करते हुए हांगकांग को सात विकेट पर 143 रन पर रोक दिया

Bang vs HK: बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर शुरू किया अभियान का आगाज
Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025

हAsia Cup 2025 Match Today, Bangladesh vs Hong Kong:  एशिया कप के तहत दुबई के शेख जायद स्टेडियम में वीरवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर अपन विजयी अभियान का आगाज किया. बांग्लादेश को जीत के लिए 144 रन बनाने थे. हालांकि, बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके ओपनर परवेज हुसैन एमोन (19) को आयुष शुक्ला ने जल्द ही चलता कर दिया, तो दूसरे ओपनर तंजीद हसन तमीम (14) भी जल्द ही आउट हो गए, लेकिन यहां से कप्तान लिटन दास (59 रन, 39 गेद, 6 चौके, 1 छक्का) और तौहीद ह्रदॉय (35 रन, 36 गेंद, 1 चौका) ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़कर बांग्लादेश को आसान बना दिया. लिटन दास आखिरी पलों में आउट जरूर हो गए, लेकिन बांग्लादेश की जीत को लेकर कभी कोई शक नहीं था. और उसने 17.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने एशिया कप के अपने पहले मैच में अनुशासित गेंदबाज़ी करते हुए हांगकांग को सात विकेट पर 143 रन पर रोक दिया. नए कप्तान लिटन दास के नेतृत्व में टी20 में वापसी करने वाली बांग्लादेश ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करते हुए पावरप्ले में दबदबा बनाया. पावरप्ले में हांगकांग का स्कोर दो विकेट पर 34 रन तक पहुँचने में संघर्ष रहा. (SCORECARD)

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): परवेज़ हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

हांगकांग (प्लेइंग इलेवन): जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हण चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल

Here are the LIVE Updates of Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025 Match straight from Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com