
रुबेल हुसैन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होटल के दरवाजे से टकराकर घायल हो गए थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड में होटल के दरवाजे से टकरा गए थे रुबेल
उबरने में लगेगा चार से छह सप्ताह का समय
चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक पहुंची थी बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिजियो मोनिरूल अमीन ने कहा कि रुबेल हुसैन की आज सर्जरी की गई, जिससे उबरने में चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि वह इस इस समय में ठीक हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयन प्रक्रिया में खुद को उपलब्ध कराएगा.'
गौरतलब है कि बांग्लादेश टीम ने हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम कुछ प्रदर्शन और कुछ किस्मत के सहारे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, जहां टीम इंडिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं