रुबेल हुसैन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होटल के दरवाजे से टकराकर घायल हो गए थे (फाइल फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन एक महीने तक टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि आज उनकी सर्जरी की गई जिससे उबरने के लिए उन्हें चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. रुबेल के डॉक्टर ने आज जानकारी दी कि इंग्लैंड के दौरे पर दरवाजे से टकराने के कारण अपना जबड़ा चोटिल करा बैठे थे, जिसकी आज सर्जरी की गई. यह घटना बांग्लादेश टीम के बर्मिघम स्थित होटल में 15 जून को हुई जब टीम चैम्पियंस ट्राफी में सेमीफाइनल में भारत से हार गई थी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिजियो मोनिरूल अमीन ने कहा कि रुबेल हुसैन की आज सर्जरी की गई, जिससे उबरने में चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि वह इस इस समय में ठीक हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयन प्रक्रिया में खुद को उपलब्ध कराएगा.'
गौरतलब है कि बांग्लादेश टीम ने हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम कुछ प्रदर्शन और कुछ किस्मत के सहारे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, जहां टीम इंडिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिजियो मोनिरूल अमीन ने कहा कि रुबेल हुसैन की आज सर्जरी की गई, जिससे उबरने में चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि वह इस इस समय में ठीक हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयन प्रक्रिया में खुद को उपलब्ध कराएगा.'
गौरतलब है कि बांग्लादेश टीम ने हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम कुछ प्रदर्शन और कुछ किस्मत के सहारे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, जहां टीम इंडिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं