विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

भारत को दूसरे वनडे में हराने के साथ ही बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए किया क्वालिफाइ

भारत को दूसरे वनडे में हराने के साथ ही बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए किया क्वालिफाइ
नई दिल्ली: बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालिफाइ कर लिया है।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए टीमों के लिए 30 सितंबर का कट ऑफ़ डेट रखी है। बांग्लादेश ने पहले पाकिस्तान को 3-0 से वनडे सीरीज़ में हराया, फिर भारत से सीरीज़ जीतकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालिफ़ाइ कर लिया है।

बांग्लादेश ने 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आख़िरी वनडे 24 जून को खेला जाएगा।

ये पहला मौक़ा है जब बांग्लादेश ने भारत के साथ खेले गए द्विपक्षीय सीरीज़ पर क़ब्ज़ा किया है। 2017 में 'मिनी वर्ल्ड कप' कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी इंग्लैंड कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, मीरपुर, वनडे, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, आईसीसी, Bangladesh, ICC Champions Trophy, Team India, Oneday Cricket