Shakib Al Hasan won the hearts: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh vs Afghanistan, 2nd ODI) को 88 रनों से जीत मिली. बांग्लादेश के लिटन दास ने शानदार 126 गेंद पर 136 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. लिटन की पारी के दम पर भी बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवर मेंस 306 रन का स्कोर बनाया था. जिसके बाद अफगानिस्तान 45.1 ओवर में 218 रन ही बना सकी. लिटन दास को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भले ही लिटन ने अपनी बल्लेबाजी से समां बांध दिया लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे क्रिकेट वर्ल्ड हमेशा याद रखेगा. दरअसल बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने खेल भावना पेश करते हुए मिसाल कायम की.
ऋद्धिमान साहा और पत्रकार विवाद में बीसीसीआई ने लिया यह अहम फैसला
आपको याद हो कि पिछले साल ढाका में खेले गए टी20 मैच के दौरान शाकिब ने बदतमीजी करते हुए मैदान पर स्टंप को पैर से मारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. शाकिब के उस व्यवहार की खूब निंदा हुई थी. लेकिन जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने खेल भावना पेश करते हुए फैन्स का दिल जीत लिा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लिए आगामी टूर्नामेंट को लेकर अहम फैसले, इन 7 प्वाइंट्स से डिटेल से जानें
बल्लेबाज को अंपायर ने दिया आउट, शाकिब ने वापस बुला लिया
दरअसल अफगानिस्तान की पारी के 17वां ओवर शाकिब कर रहे थे, उसी ओवर में तीसरी गेंद पर अफगानि बल्लेबाज नजीबुल्लाह ने शॉट मारा और गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप पर जाकर लगी, जहां नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज रहमत क्रीज पर मौजूद थे. हुआ ये कि जब स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज नजीबुल्लाह ने शॉट मारा था तो गेंद बॉलर शाकिब के हाथ के बीच से होते हुए नॉन स्ट्राइक स्टंप पर जाकर लगी थी. जिसके बाद खिलाड़ियों ने रन आउट की अपील की, ऐसे में अंपायर ने रहमत को आउट करार दे दिया. दरअसल थर्ड अंपायर ने भी रिप्ले देखने के बाद पाया कि गेंद शाकिब के हाथ में लगी है और बल्लेबाज क्रीज तक वापस नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को रन आउट कर दिया.
Shakib Al Hasan didn't touch the ball, but 3rd umpire reckoned he did and gave Rahmat Shah out. Tamim Iqbal and Shakib discussed about it and later called back Rahmat Shah to play again. pic.twitter.com/01pRlxTGJI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2022
इसके बाद शाकिब ने जीता दिल
जब थर्ड अंपायर ने अफगानिस्तानी बल्लेबाज को रन आउट दिया तो शाकिब ने अपने साथी खिलाड़ी तमीम इकबाल से बात की और रन आउट की अपील को वापस ले लिया. शाकिब ने सीधे तौर पर अंपायर से कहा कि, उनके हाथ में गेंद नहीं लगी थी. शाकिब पूरी तरह से कंफर्म नहीं थे कि गेंद सही में उनके हाथ में लगी है. तबतक रहमत लगभग क्रीज छोड़कर वापस पलवेलियन लौट चुके थे, लेकिन फिर बांग्लादेश ने फिर अपनी अपील वापस ले ली. जिसके बाद बल्लेबाज वापस अपने क्रीज पर लौट आया.
Ranji Trophy: नवजात बेटी के निधन को बिसरा इस क्रिकेटर ने जड़ा शतक, फैंस ने किया सलाम
Has Shakib got his finger on the ball? Shakib says he could not but the third umpire makes the decision that he did & gave Rahmat Shah out. Later, Shakib discussed with captain Tamim & they asked the umpires to reverse the decision.
— Nazmus Sajid Chowdhury (@nazmussajid) February 25, 2022
A perfect example of fair play. #BANvAFG pic.twitter.com/HYYi7Dg74T
शाकिब के इस एक्ट ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर शाकिब के इस व्यवहार की खूब तारीफ हो रही है. वहीं, रहमत ने पारी में 71 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वहीं, नजीबुल्लाह ने 61 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले. बांग्लादेश वनडे सीरज में 2-0 की बढ़त लेने में कामयाब हो गया है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं