IPL 2022: पिछले दिनों हुई मेगा नीलामी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) आयोजन के लिहाज से कदम दर कदम आगे बढ़ चली है. बीसीसीआई तैयारी के लिहाज से तेज गति दिन-रात काम कर रहा है और टूर्नामेंट शुरू होने तक आपको लगातार इससे जुड़ी कई खबरें सुनने को मिलती रहेंगी. इसी कड़ी में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने होने वाले 15वें संस्करण को लेकर कई अहम फैसले लिए. चलिए आपको 15वें संस्करण के आयोजन जुड़ी अहम बातें बता देते हैं. मसलन टीमों को कितने ग्रुपों में बांटा गया है और कैसे-कैसे ये टीमें आपस में भिड़ने जा रही हैं, वगैरह-वगैरह.
यह भी पढ़ें: 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, स्टेडियम में 40% दर्शकों को आने की अनुमति
1. टूर्नामेंट अगले महीने मार्च 26 से शुरू होगा और मई 29 तक इसका आयोजन होगा.
2. टूर्नामेंट पुणे और मुंबई के चार आयोजन स्थलों पर कुल 70 मैच खेले जाएंगे. प्ले-ऑफ मैचों का आयोजन बाद में होगा.
3. वानखेड़े स्टेडियम में 20, मुंबई के ही ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, जबकि मुंबई के ही डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैचों का आयोजन होगा. वहीं, पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे.
4. सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी, जबकि ये सभी दस टीमें ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मैच खेलेंगी.
5. सभी दस टीमें 14 मैच (7 घरेलू मैदान पर और 7 बाहरी मैदान पर) खेलेंगी. इसके बाद चार प्ले-ऑफ मैच होंगे, जिनकी तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: यहां से सेलेक्टरों की दीपक हूडा को लेकर राय बदल गयी, डेब्यूटेंट खिलाड़ी के बारे में जानें सबकुछ
6. खेले जाने वाले लीग चरण के 70 मैचों के तहत प्रत्येक टीम दो बार पांच टीमों से भिड़ेगी, जबकि बाकी बची चार टीमें केवल एक बार (दो बार घरेलू मैदान पर, दो बार बाहरी मैदान पर) भिड़ेंगी.
7. सभी दस टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. एक ग्रुप पांच टीम का है. एक ग्रुप की सभी टीमें आपस में दो-दो मैच खेलेंगी. वहीं ग्रुप ए में नंबर एक पर काबिज मुंबई दूसरे ग्रुप की टॉप टीम सीएसके के खिलाफ दो मैच और बाकी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. यह नियम दोनों ग्रुपों में आमने-सामने स्थित टीमों पर समान रूप से लागू होगा. दोनों ग्रुपों की स्थिति भी जान लें:
क्रम ग्रुप ए ग्रुप बी
1. एमआई सीएसके
2. केकेआर एसआरएछ
3. आरआर आरसीबी
4. डीसी पीबीकेएस
5. एलएसजी जीटी
VIFEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं