Ban vs Ind 2nd Test: 'हमने अपने इस कौशल में भरोसा नहीं किया', मैन ऑफ द मैच अश्विन बोले

Ban vs Ind 2nd Test: अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए जो नाबाद 71 रन जोड़े, वह भारत को सीरीज 2-0 से जिता गया

Ban vs Ind 2nd Test:  'हमने अपने इस कौशल में भरोसा नहीं किया', मैन ऑफ द मैच अश्विन बोले

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

खास बातें

  • अश्विन-श्रेयस ने जोड़े 8वें विकेट के लिए नाबाद 71 रन
  • अश्विन के नाबाद 42 रन बहुत काम आए
  • मैन ऑफ द मैच बन गए आर. अश्विन
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झटकने के बाद आर. अश्विन ने दिखाया कि वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए क्यों इतने खास माने जाते हैं. संकट के समय निचले क्रम में अश्विन के नाबाद 42 रन ने भारत को मैच  ही नहीं जिताया, बल्कि सीरीज भी 2-0 से जिताने का काम किया. अश्विन तब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे जब जीत के लिए 145 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट 145 रनों पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने और श्रेयस अय्यर ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया और नाबाद 71 रन की साझेदारी निभाई. 

मैच के बाद अश्विन ने कहा कि उन्होंने ऐसा महसूस किया कि खिलाड़ियों ने अपनी रक्षात्कम शैली में  विश्वास नहीं किया. और इस बात ने एक स्तर पर बांग्लादेश के लिए चीजों को आसान बना दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी. यह एक ऐसा मैच था जहां हमने हालात को तब हाथ से निकलने दिया, जब हम इसे खत्म कर सकते थे. अय्यर ने बढ़िया बल्लेबाजी की.

मैन ऑफ द मैच विनर अश्विन बोले कि कभी-कभी ऐसे हालात में आप महसूस करते हो कि आप को चीजों से आगे निकलना है. मेजबान बॉलरों ने अच्छी गेंदबाजी की. और मेरा मानना है कि हमने अपने डिफेंस में ज्यादा भरोसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द सीरीज नहीं बने, तो मैं अपना पुरस्कार उनके साथ साझा करूंगा. जिस अंदाज में उन्होंने बैटिंग की, उसने मेरा दिल जीत लिया. यहां की पिचें अच्छी हैं, लेकिन गेंद जल्द ही मुलायम हो गई. जिन पलों में बांग्लादेश ने हमारे ऊपर दबाव बनाया, उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए. 
 


ये भी पढें: 

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का तहलका, एक साथ तोड़ा शेन वार्न, कपिल देव और ब्रॉड के रिकॉर्ड को

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे केएल राहुल, हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान- रिपोर्ट

Ban vs Ind 2nd Test: कोहली ने छोड़े 4 कैच, तो केएल राहुल पर इस वजह से उठ गई उंगली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com