विराट-रोहित नहीं बल्कि World Cup 2023 में यह खिलाड़ी कर सकता है करिश्मा, गौतम गंभीर ने बताया

Gautam Gambhir Babar Azam, गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी का नाम लिया है जो इसबार विश्व कप में धमाल मचाकर करिश्मा कर सकता है.

विराट-रोहित नहीं बल्कि World Cup 2023 में यह खिलाड़ी कर सकता है करिश्मा, गौतम गंभीर ने बताया

गौतम गंभीर ने किया ऐलान

Gautam Gambhir Babar Azam: गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी का नाम लिया है जो इस बार भारत में होने वाले विश्व कप में कमाल कर सकते हैं और अपनी टीम की किस्मत बदल सकते हैं. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गंभीर ने उस खिलाड़ी का चुनाव किया है जो विश्व कप में अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. दरअसल, गंभीर को कोहली, रोहित, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया था जिनके पऱफॉर्मेंस पर आपकी नजर रहेगी. इसपर गंभीर ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर बाबर आजम का नाम लिया. गंभीर ने कहा कि, " बाबर के पास हर तरह की क्वालिटी जो इस विश्व कप में अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचा सकते हैं. गंभीर ने कहा कि मैंने कई बल्लेबाज के देखा है जिनके पास काफी समय होता है लेकिन बाबर के पास अलग तरह की क्वालिटी है"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "यकीनन कोहली, रोहित, स्मिथ, वॉर्नर और विलियमसन अपने आप में कमाल के खिलाड़ी हैं लेकिन बाबर के पास एक अलग तरह की क्वालिटी है जो इनसब पर भारी पड़ता है. इस बार विश्व कप में मेरी नजर बाबर के परफॉर्मेंस पर होगी. "

इसके अलावा गंभीर ने उस टीम का भी नाम बताया है जिसके खिलाफ भारत को बचकर रहना होगा. गंभीर ने कहा कि, "भले ही पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन यह टीम काफी मजबूत है. आप देखें 2011 में हमने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराया था.हम विश्व कप जीतने में सफल रहे थे, वहीं 2015 में ऑस्ट्रेलिया से हम हार गए थे. यानी ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जो विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में बड़ी बन जाती है, हमें इस बार विश्व कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा". 


"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास

"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी.