विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2020

बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड, ICC Ranking में ऐसा कमाल करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. आजम टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं

बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड, ICC Ranking में ऐसा कमाल करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
ICC रैंकिंग में बाबर आजम ने रचा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Babar Azam: पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ, जिसके बाद आईसीसी ने टेस्ट रैकिंग की घोषणा की. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं पहले नंबर पर स्टीव स्मिथ कायम हैं. वहीं. कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. आजम टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. ऐसा होते ही आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं तो वहीं वनडे में नंबर 3 पर हैं.

बाबर वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेंट में टॉप 5 में आने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में बाबर ने शानदार 47 रन की पारी खेली थी. इसके साथ-साथ साउथम्पटन में अर्धशतक जड़ने वाले पाकिस्तान के आबिद अली (49) और मोहम्मद रिजवान (75) ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. 

स्टुअर्ट ब्रॉड का भी जलवा
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में सात स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम टेस्ट 269 रन से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. मैच में 67 रन देकर 10 विकेट चटकाने वाले और इस दौरान 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि भी हासिल करने वाले दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज ब्रॉड ने अगस्त 2016 के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. तब भी वह तीसरे स्थान पर थे. 34 साल के ब्रॉड ने पहली पारी में 45 गेंद में 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ.

इंग्लैंड की ओर से तीसरे सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक की बराबरी करने वाले ब्रॉड आलराउंडरों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए है. आलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: