पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले पाकिस्तानी के खिलाड़ियों ने आपस में ही इंट्रा स्क्वॉयड मैच (Intra-Squad practice match) खेला, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक ठोककर इंग्लैंड गेंदबाजों को अपने आगमन की सूचना दो दी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आपस में मैच खेला जिसमें बाबर की बल्लेबाजी ने खूब सुर्खियां बटोरी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
— Babar Azam (@babarazam258) July 2, 2021
इंट्रा स्क्वॉयड मैच में बाबर आजम की टीम और शादाब खान की टीम के (Babar Azam XI vs Shadab Khan XI) बीच मुकाबला हुआ. बाबर आजम एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट पर 364 रन बनाए. पाकिस्तानी कप्तान ने 100 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इमाम-उल-हक ने 85 रन रन की पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के अलावा अली आगा ने 59 रन की पारी खेलकर अभ्यास मैच में बल्लेबाजी का भऱपूर अभ्यास किया.
Intra-Squad Match Update
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) July 1, 2021
Babar Azam XI 364/5 (50 overs) vs. Shadab Khan XI
Babar Azam 100 (retired)
Imam-ul-Haq 85
Salman Ali Agha 59
1 wicket each for Shaheen Shah Afridi, Shadab Khan, and Mohammad Wasim
159-run partnership for 2nd wicket between Babar and Imam
: PCB pic.twitter.com/7t64ckZ02z
दूसरी ओर शादाब खान की टीम 200 रन ही बना सकी और जीत बाबर की टीम को मिली. शादाब अली की टीम की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने अकेले 106 रन की पारी खएली. बाबर की टीम के गेंदबाजों ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की, उस्मान कादिर ने 4 विकेट तो वहीं, मोहम्मद हसनेन ने 3 लेकर शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
Start your day with a BABAR AZAM HUNDRED yesterday
— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) July 2, 2021
Man has announced his arrival in UK, So easy for The King pic.twitter.com/83Csikpzwj
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाड़़ियों का फॉर्म में रहना पाक क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे सीरीज खेला जाएला. वनडे सीरीज के मै 8 जुलाई, 10 जुलाई और 13 जुलाई को खेले जाएंगे. वहीं, टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा टी-20 मैच 18 जुलाई और आखिरी टी20 मैच 20 जुलाई को खेला जाने वाला है.
मोहम्मद कैफ ने बीवी के लिए लिखा, 'तुम खूब मिले..', तो वाइफ ने सरेआम पूछ लिया ऐसा सवाल
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज काफी अहम साबित होने वाला है. खासकर उस समय जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट को लेकर विवादों का दौर चल रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज यूनिस खान ने बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं