
बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में जब से ट्वीट (Babar Azam tweet for Virat) किया है तभी से इंटरनेट पर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में कुछ ना कुछ लिखा और कहा जा रहा है. गुरुवार रात को बाबर आजम ने विराट कोहली के साथ उनकी एक टी20 वर्ल्डकप की तस्वीर शेयर की जिसके लिए कैप्शन दिया था- " This too shall pass. Stay strong".
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
इसके बाद बाबर आजम ने लगभग 12 घंटे के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका (PAKvsSL) के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि क्यों उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में ट्वीट किया था. बाबर ने बताया कि उनका ट्वीट विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए था. विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं. बाबर ने कहा मैं जानता हूं जब एक खिलाड़ी इस दौर से गुजरता है तो उसके उपर क्या गुजरता है वो कैसा महसूस करता है. बाबर आजम (Babar Azam)ने कहा विराट कोहली ने इतना क्रिकेट खेल लिए है कि उनको पता है कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है.
पहला वनडे मिस करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे वनडे में भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर ही आउट हो गए. विली की बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ले का किनारा लगा गेंद सीधे विकेटकीपर बटलर के हाथों में चली गई. लगाातार विराट कोहली पर शतक बनाने का दबाव बढ़ता जा रहा है.
* ‘मैं चाहता हुं वो विराट कोहली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे लेकिन..', बाबर आजम के साथी खिलाड़ी ने कहा
* BCCI ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की
* VIDEO: युजी चहल की फिरकी ने उड़ाए इंग्लिश बल्लेबाजों के होश, इस तरह फंसाकर किया चारों स्टार्स को आउट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं