
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए व्यक्तिगत तौर पर एशिया कप (Asia Cup 2022) एक बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. भले ही उनकी टीम जारी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आ रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ (Pakistan vs Afghanistan) बुधवार को सुपर 4 के मैच में एक बार फिर बाबर ने अपनी टीम को निराश किया. अफगानिस्तान के टारगेट का पीछा कर रहे सलामी बल्लेबाज बाबर आजम अपनी पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. फजलहक फारूकी ने उन्हें अपनी दूसरे गेंद पर LBW कर शून्य पर पवेलियन भेजा.
फजलहक फारूकी ने बाबर आजम को पहली गेंद पर किया आउट, देखिए Video
Farooqi has been incredible with the new ball. pic.twitter.com/K0peuy07td
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2022
Huge Wicket for Afghanistan as @fazalfarooqi10 strikes on his very 2nd delivery to send back @babarazam258 for a golden duck 🤩💪
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 7, 2022
🇵🇰 - 1/1 (0.2 overs)#AfghanAtalan | #AsiaCup2022 | #AFGvPAK pic.twitter.com/nexNhvtqEc
एशिया कप 2022 (Asia Cup T20) में खेली गई अपनी चार पारियों में बाबर आजम एक भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं. इन चार पारियों में उन्होंने 10(9), 9(8), 14(10) और 0(1) रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर आजम अपने करियर में चौथी बार शून्य पर आउट हुए हैं. बाबर आजम ने अब तक 42 टेस्ट, 92 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3122, 4664 और 2719 रन बनाए हैं.
इसके अलावा ICC की ताजा टी20 रैंकिंग (Latest T20 Rankings) में भी बाबर अपना नंबर एक का ताज गवां चुके हैं. बाबर 1155 दिनों तक इस लिस्ट में नंबर एक पर रहने के बाद अब दूसरे स्थान पर लुढ़क चुके हैं.
* विदेश में बंधक बनाई गई 21 वर्षीय लड़की के लिए संकटमोचक बने हरभजन सिंह, इस तरह कराई भारत वापसी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं