On Potential T20 World Cup Final: अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया .रविवार को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. ग्रुप चरण में उम्दा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड टीम का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. जीत के लिये 153 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी की और आखिर में फाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद फैन्स के जेहन में अब बस एक ही बात घर कर रही है कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने (Babar Azam) इस बारे में मीडिया से भी बात की.
यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल लाइव स्कोरकार्ड
भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो यह टीम पहुंचेगी फाइनल में
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद बाबर से जब एक पत्रकार ने उनके भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल होने की संभावना को लेकर सवाल किया तो बाबर ने खास जवाब भी दिया. यहां पढ़ें आखिर क्या हुआ..
पत्रकार: आपकी टीम ने शानदार वापसी की है. आप समझते हैं कि फाइनल में भारत संभावित रूप से हमारा प्रतिद्वंद्वी हो सकता है. ऐसे बड़ा मैचों में हम अक्सर दबाव में रहते हैं, ऐसी स्थिति के लिए आपकी क्या रणनीति है?
बाबर आजम: अभी हम यह नहीं कह सकते कि फाइनल में हमारा सामना किस प्रतिद्वंद्वी से होगा. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा प्रतिद्वंद्वी हमारे साथ फाइनल खेलता है, हम अपना 100% देने की कोशिश करेंगे. हम हमेशा चुनौतियों से पार पाने की कोशिश करते हैं और फाइनल में दबाव होना तय है. आप एक टूर्नामेंट में विभिन्न चरणों से गुजरने के बाद फाइनल में प्रवेश करते हैं. जब आप फाइनल में पहुंचते हैं तो आप निडर क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं. हमने पिछले 3-4 मैचों में जिस तरह की क्रिकेट खेली है, हम उसे जारी रखना चाहेंगे.
मैच की बात करें तो ग्रुप चरण में औसत प्रदर्शन के बाद किस्मत के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंची पाकिस्तानी टीम के तेवर आज बिल्कुल बदले हुए थे. उसके गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया और क्षेत्ररक्षण भी काफी मुस्तैद था. सोने पे सुहागा रहा कप्तान बाबर और सलामी बल्लेबाज रिजवान का फॉर्म में लौटना जिन्होंने पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 105 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दिलाई.
खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेल रहे बाबर ने 42 गेंद में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाये जबकि रिजवान ने 43 गेंद में पांच चौकों के दम पर 57 रन बनाये. मोहम्मद हारिस ने 26 गेंद में 30 रन की पारी खेली. (भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं