
Babar Azam Picks Ab De Villiers as Best Batsman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को अपने करियर के दौरान खेले गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के रूप में चुना है. बाबर हाल ही में डिविलियर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू (Babar Azam Interview) में दिखाई दिए और जब पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने उनसे चुनने के लिए कहा, तो बाबर ने किसी भी मौजूदा क्रिकेटर की तुलना में उन्हें चुनने में देर नहीं लगाई. डिविलियर्स जवाब सुनकर हैरान रह गए और हालाँकि उन्होंने बाबर से उनके अलावा किसी और को चुनने के लिए कहा, लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कहा कि उनका जवाब एबी डिविलियर्स ही है.
इसके बाद उनसे उनकी फोनबुक में सबसे मशहूर व्यक्ति के बारे में पूछा गया, तो डिविलियर्स ने मज़ाक में कहा कि बाबर अब उनका नाम नहीं ले सकते. इस कमेंट पर बाबर आजम हंस पड़े और उन्होंने जवाब दिया और मशहूर पाकिस्तानी गायक आतिफ़ असलम का नाम लिया.
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने शाहीन शाह आफरीदी, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को ग्लोबल टी20 कनाडा के लिए एनओसी (नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देने से इनकार कर दिया है. पीसीबी ने अपने एक बयान में कहा कि यह फै़सला "तीनों खिलाड़ियों और चयन समिति से सलाह लेने के बाद" किया गया है. इससे पहले पिछले हफ़्ते पीसीबी ने नसीम शाह को भी द हंड्रेड खेलने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया था. नसीम को बर्मिंघम फीनिक्स ने 125,000 पाउंड (लगभग 1 करोड़ 35 लाख रूपए) में साइन किया था.
"ये तीनों ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर हैं और आने वाले आठ महीनों में टीम को इनकी आवश्यकता होने की उम्मीद है, जिसके दौरान पाकिस्तान नौ टेस्ट, 14 वनडे और नौ टी20 मैच खेलेगा. इस प्रकार, और पीसीबी की कार्यभार प्रबंधन नीति के अनुरूप, यह पाकिस्तान क्रिकेट और खिलाड़ियों के सर्वोत्तम हित में है कि वे कनाडा में होने वाले आगामी कार्यक्रम को छोड़ दें ताकि वे सत्र के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ मानसिक और शारीरिक स्थिति में रहें, जो बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ शुरू होगा."
(IANS इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं