विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2023

'रन रेट खराब कर जाता है..' पूर्व PAK क्रिकेटर ने बाबर आजम के लिए ऐसा कहकर दिखा दिया आईना

भले ही इस समय बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान (Pakistan Team) के बेस्ट बल्लेबाज हैं और आने वाले समय का ग्रेट बैटर माना जा रहा है लेकिन हाल के समय में पाकिस्तानी कप्तान का फॉर्म औसत रहा है, जिसके कारण उनको लेकर आलोचना भी शुरू हो गई है

'रन रेट खराब कर जाता है..' पूर्व PAK क्रिकेटर ने बाबर आजम के लिए ऐसा कहकर दिखा दिया आईना
Babar Azam पर भड़के दानिश कनेरिया

भले ही इस समय बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान (Pakistan Team) के बेस्ट बल्लेबाज हैं और आने वाले समय का ग्रेट बैटर माना जा रहा है लेकिन हाल के समय में पाकिस्तानी कप्तान का फॉर्म औसत रहा है, जिसके कारण उनको लेकर आलोचना भी शुरू हो गई है. यही नहीं पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बाबर को लेकर भड़ास निकाली है. दरअसल, अपने यू-ट्यूब चैनल पर कनेरिया ने बाबर को लेकर बात की और जो बातें कही है वो सुर्खियां बटोर रहा है. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम से सीखने को लेकर सलाह दी है तो वहीं पाकिस्तानी कप्तान को लेकर उन्होंने कहा कि, 'बाबर टीम का रन रेट खराब कर जाता है, वह जब भी रन बनाता है अपने लिए बनाता है नाकि टीम के लिए.'

पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'यदि आप भारतीय टीम को देखते हैं तो वहां सभी मैच विनर है लेकिन पाकिस्तान की टीम में ऐसा नहीं है. पाकिस्तान की टीम बाबर पर निर्भर है और वह सिर्फ अपने लिए रन बनाता है.' पाकिस्तानी कप्तान को लेकर स्पिनर ने ये भी कहा कि, हालांकि बाबर लगाकार 50.60, 70 रन बना रहे हैं लेकिन यह टीम को मैच जीतने में मदद नहीं कर रहा है'. 

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तानी टीम का परफॉर्मेंस लगातार गिरा है. अपने घर पर खेले गए होम सीरीज में भी पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने टीम पाकिस्तान को इंडिया से सीखने की बात कही है.  दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा कि, 'आप भारत से सीख सकते हैं, आपको कैसे अपने घर की परिस्थिति में फायदा उठाना है, आप भारतीय टीम से सीख सकते हैं'. 

कनेरिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'आपने वनडे में बड़ा स्कोर नहीं बनाया, हमारे बल्लेबाज वनडे में दोहरा शतक नहीं लगा पा रहे हैं, हमारी टीम अपने घर पर भी मेहमान टीम पर वर्चस्व कायम नहीं कर पा रही है. हमें दूसरे टीमों से सीखना होगा कि, कैसे अपने धरती पर मेहमान टीम को रौंदा जाता है. आप भारत से यह सीख सकते हैं. लेकिन हम यहां  अपनी परिस्थितियों में हारने से डरते हैं.'

बता दें कि पाकिस्तान को हाल में अपने घर पर न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज 2-1 से हारना पड़ा था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. 

ये भी पढ़े- 

केवल 24 साल की उम्र में राशिद खान का टी-20 क्रिकेट में चौंकाने वाला रिकॉर्ड

राहुल-आथिया शेट्टी की शादी पर सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, आप हंसे बिना नहीं रहेंगे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com