विज्ञापन

RCB vs CSK : 17 साल के आयुष म्हात्रे का IPL में धमाका, धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

Highest Scores for CSK Vs RCB at M. Chinnaswamy Stadium: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने एक ऐसा कमाल आईपीएल में कर दिखाया है जिसकी चर्चा हो रही है.

RCB vs CSK : 17 साल के आयुष म्हात्रे का IPL में धमाका, धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
Ayush Mhatre record in IPL vs Dhoni record in IPL

Ayush Mhatre record in IPL: आईपील 2025 के 52वें मैच में सीएसके को आरसीबी ने दो रन से हरा दिया. भले ही रोमांचक मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन 17 साल के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. आयुष म्हात्रे ने 48 गेंद पर 94 रन बनाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि आयुष सीएसके को जीत दिला देंगे लेकिन किस्मत आरसीबी के साथ थी. यश दयाल ने धोनी को आखिरी ओवर में आउट कर मैच का पासा पलट दिया. सीएसके को आखिरी तीन गेंद पर 13 रन की दरकार थी. क्रीज पर शिवम दुबे और जडेजा थे. लेकिन यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी कर आरसीबी को दो रन से जीत दिला दी. भले ही सीएसके हार गई लेकिन 17 साल केAyush Mhatre ने आईपीएल में एक ऐसा कमाल कर दिखाया जिसकी चर्चा पूरा विश्व करेगा. 

17 साल के आयुष म्हात्रे ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

17 साल के आयुष म्हात्रे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ सीएसके की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. ऐसा कर म्हात्रे ने धोनी का महारिक़ॉर्ड तोड़ दिया. 2019 में धोनी ने आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए 48 गेंद पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी. अब धोनी के इस रिकॉर्ड को 17 साल के बल्लेबाज ने तोड़ दिया है. आयुष म्हात्रे ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ मैच में 48 गेंद पर 94 रन की पारी खेली जो इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ सीएसके के बल्लेबाज की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@lostshruu

IPL में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ सीएसके के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज (Highest score for CSK against RCB in Bengaluru in IPL)

94(48)-आयुष म्हात्रे, 2025*
84* (48) - एमएस धोनी, 2019
83 (45) - डेवोन कॉनवे, 2023
82 (53) - अंबाती रायडू, 2018
70* (40) - एमएस धोनी, 2011
70* (34) - एमएस धोनी, 2018

सीएसके को मिली नौवीं हार, प्वाइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर 

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह सीजन की आठवीं जीत रही और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. साथ ही, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को नौवीं हार झेलनी पड़ी, जिससे उनकी स्थिति और भी मुश्किल हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: