विज्ञापन

किताब छपवाने की योजना से और प्रशिक्षण सत्र चलाने तक... धर्मांतरण कराने की 'छांगुर' की पुरी प्लानिंग तो पढ़िए

छांगुर ने पुलिस को बताया है कि उसने "शिजार-ए-तैय्यबा" पुस्तक का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने की योजना बनाई थी.

छांगुर ने खोले और भी राज

  • छांगुर ने पुलिस पूछताछ में धर्मांतरण कराने के लिए अपने गुर्गों की एक फौज तैयार कर विभिन्न योजनाएं बनाईं.
  • छांगुर ने शिजार-ए-तैय्यबा नामक पुस्तक का बड़े पैमाने पर प्रकाशन कर धर्मांतरण को बढ़ावा देने की योजना बनाई थी.
  • छांगुर ने कथित रूप से ऐसी पुस्तकें छपवाने की योजना बनाई जिनमें हिंदू धर्म का अपमान और इस्लाम का महिमामंडन था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

जलालुद्दीन उर्फ 'छांगुर' पुलिस पूछताछ में हर दिन एक नए राज से पर्दा उठा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार छांगुर दूसरे लोगों का धर्मांतरण कराने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग करता था. इसके लिए उसने अपने साथ अपने गुर्गों की एक पूरी फौज तैयार रखी थी जो पहले ऐसे लोगों की तलाश करता थे जिन्हें आसानी से धर्मांतरण के लिए तैयार किया जा सके. इसके लिए वो ऐसे लोगों को पैसे से लेकर तमाम तरह की मदद का वादा भी करते थे. इन सब के बीच पुलिस पूछताछ में छांगुर ने धर्मांतरण कराने के लिए अपनी तैयारियों के बारे में जो कुछ बताया है वह होश उड़ाने वाले हैं. 

छांगुर ने पुलिस को बताया है कि उसने "शिजार-ए-तैय्यबा" पुस्तक का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने की योजना बनाई थी. वह इन पुस्तकों के बड़े पैमाने पर प्रकाशन के लिए प्रकाशक की सक्रिय रूप से तलाश भी कर रहा था.वो ऐसा इसलिए कर रहा था ताकि ज़्यादा ध्यान आकर्षित किए बिना इन्हें छापा जा सके और इस तरह लोगों के धर्मांतरण को बढ़ावा मिले.  

बताया जाता है कि छांगुर जिन किताबों को छपवाने की योजना बना रहा था उनमें कथित तौर पर इस पुस्तक में हिंदू धर्म का अपमान और इस्लाम का महिमामंडन करने वाली सामग्री के साथ-साथ कई भ्रामक बातें भी थीं. इसके अलावा, वह धर्मांतरण के लिए व्यापक प्रशिक्षण सत्रों की योजना बना रहा था. वह इन प्रशिक्षणों के लिए अपने निवास स्थान के दूसरे हिस्से में स्थित एक इमारत का इस्तेमाल कर रहा था. 

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में ऐसे कई लोग सामने आए हैं जिन्होंने छांगुर और उसकी करतूतों का खुलासा किया है. शनिवार को ही छांगुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया था. लड़की का आरोप था कि आमिर हुसैन नाम के आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात कराई. जहां पर उससे नमाज अदा कराई गई और उसको धर्म परिवर्तन करने के लिए बोला गया. मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.

मुजेसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कालोनी की रहने वाली 16 साल की पीड़िता ने बताया था कि वह किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है. आरोपी आमिर उनके ही घर के पास कालोनी में रहता था. आरोपी की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात साल 2023 में हुई. जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई.

आमिर और उसका परिवार उसको दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह लेकर गए. जहां पर उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर  से कराई गई. छांगुर बाबा ने पीड़िता को धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए गए. इस दौरान उससे नमाज भी अदा कराई गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मौलाना छांगुर  ने ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो. फिर उन्होंने कुछ उर्दू में लिखी पर्ची दी, बोले यह रोज सुबह पी लेना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com