IPL 2022 LSG vs RR: लखनऊ के खिलाफ राजस्थान के दिग्गज जोस बटलर (Jos Buttler) कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 2 रन बनाकर गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का शिकार बने. बटलर को आवेश ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. जोस बटलर का विकेट तीसरे ही ओवर में गिरा, यही नहीं आवेश की गेंद इतना बेहतरीन थी, यही कारण था कि स्टंप पर लगते ही विकेट उखड़ गई और काफी दूर जाकर गिरी, बटलर भी आवेश की इस गेंद से चौंक गए. इस सीजन दूसरी बार आवेश ने बटलर को बोल्ड आउट करने का कमाल कर दिखाया है.
कुछ ऐसे हरभजन सिंह ने दी एंड्र्यू सायमंड्स को श्रद्धाजंलि
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
Beer
बटलर को आउट करते ही आवेश खान का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. आवेश के परफॉर्मेंस ने फैन्स का दिल जीत लिया है
Avesh Khan cleans up Jos Buttler, he has been very good since coming back into the side after the break.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2022
क्लार्क के कारण OUT हो गए थे साइमंड्स फिर LIVE मैच में ही मांग ली थी 'Beer' की पार्टी- Video
बता दें कि एक तरफ जहां बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरी ओर आवेश ने भी इस बार कमाल की गेंदबाजी की है. आवेश ने अबतक इस सीजन में ये खबर लिखे जाने तक 17 विकेट चटका चुके हैं.
Jos Buttler goes for just 2 in 6 balls. Avesh Khan strikes in his first over.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2022
Avesh Khan got Buttler's wicket for the second time this season, warra legend Avesh is.
— KL Rehul (@OrangeCapPopa) May 15, 2022
वहीं, बटलर ने इस सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी की थी, ऐसे में उम्मीद थी कि वो विराट कोहली द्वारा बनाए गए एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन पिछले दो मैच में बटलर सस्ते में आउट हो गए हैं जिससे अब कोहली के उस विराट रिकॉर्ड का टूटना नामुमकिन लग रहा है. इस समय ये खबर लिखे जाने तक बटलर ने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं. कोहली ने साल 2016 के आईपीएल में सीजन में कुल 973 रन बनाए थे जो आजतक एक बड़ा रिकॉर्ड है.
जूनियर मलिंगा' ने अपने डेब्यू मैच में जीता फैंस का दिल, VIDEO देख बोले-ये तो एकदम मलिंगा ही है
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में रविवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने दो बदलाव करते हुए जिम्मी निशम और ओबेड मैकॉय को अंतिम एकादश में शामिल किया है. लखनऊ की टीम में रवि बिश्नोई की वापसी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं