क्वींसलैंड में शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडेय (Shikha Pandey) ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो क्रिकेटरों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वास्तव में, इस गेंद को सुपर से ऊपर करार दिया जा सकता है क्योंकि पुरुष क्रिकेट में पता नहीं ऐसी गेंद हालिया सालों में कब दिखायी पड़ी थी. यह वजह रही कि जो भी इस गेंद को देख रहा है, वह दांत तले उंगला दबा ले रहा है. दूसरे टी20 में भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 119 रन बनाकर मेजबानों के सामने 120 का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला चार विकेट से जीतने में सफल रहा, लेकिन शिखा पांडेय की गेंद जरूर सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है.
Ball of the century, women's cricket edition! Take a bow Shikha Pandey#AUSvIND pic.twitter.com/WjaixlkjIp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 9, 2021
पहले सेशन में भारत की पारी खत्म हुए के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हुई, तो पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शिखा पांडे ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली की ऐसी गिल्लियां बिखेरी कि इस ओपनर को भरोसा ही नहीं हुआ. और इसकी वजह थी गेंद को बहुत ही ज्यादा बाहर से अंदर की तरफ आना.
Ball of the century, women's cricket edition! Take a bow Shikha Pandey #AUSvIND pic.twitter.com/WjaixlkjIp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 9, 2021
गेंद टप्पा खाने के बाद इनती ज्यादा अंदर आयी और हिली जब बैकफुट पर खेलने गयीं, तो उन्हें पता ही चला कि कब गिल्लियां बिखर गयीं. और जैसे ही इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो यह बहुत ही तेजी से वायरल हो गया और फैंस इस गेंद को देखकर दांत तले उंगली दबा ली. चलिए आपको फैंस की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी दिखा देते हैं.
What a delivery by Shikha Pandey, totally magnificent. pic.twitter.com/h5IcXz0hQV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2021
इस फैन को बाकियों की तरह ही भरोसा ही नहीं हुआ
Are you for real, Shikha Pandey?
— Lavanya L Narayanan (@lav_narayanan) October 9, 2021
What a ball! #AUSvIND pic.twitter.com/hEtVD9HxVZ
इस फैन ने इस गेंद को मैजिक करार दिया. कह रही हैं कि बार-बार देख रही हूं.
That's magic, Shikha Pandey. I am just watching it again a again.. Mesmerising ????
— Riya Ag. ???????? (@Riyaag03) October 9, 2021
How you do that ... Whatta delivery#INDvsAUSpic.twitter.com/dZGVnhUzvt
ईशान किशान का खुलासा, विराट भाई ने मेरी भूमिका बता दी, विश्व कप में इस नंबर पर बैटिंग करेंगे
एमएस धोनी की सलाह तय करेगी इन 2 खिलाड़ियों का विश्व कप टिकट
VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं