विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2021

शिखा पांडेय की यह गेंद देख मुंह से निकला, Oh my God, जाफर ने बताया महिला क्रिकेट की बॉल ऑफ सेंचुरी, Video

AusW vs IndiaW, 2nd T20I: जो भी प्रशंसक शिखा पांडेय की यह गेंद देख रहा है, वह बहुत ही हैरान रह जा रहा है.

शिखा पांडेय की यह गेंद देख मुंह से निकला, Oh my God, जाफर ने बताया महिला क्रिकेट की बॉल ऑफ सेंचुरी, Video
AusW vs IndiaW, 2nd T20I: शिखा पांडेय की इस गेंद को हमेशा याद किया जाएगा
नयी दिल्ली:

क्वींसलैंड में शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडेय (Shikha Pandey) ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो क्रिकेटरों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वास्तव में, इस गेंद को सुपर से ऊपर करार दिया जा सकता है क्योंकि पुरुष क्रिकेट में पता नहीं ऐसी गेंद हालिया सालों में कब दिखायी पड़ी थी. यह वजह रही कि जो भी इस गेंद को देख रहा है, वह दांत तले उंगला दबा ले रहा है. दूसरे टी20 में भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 119 रन बनाकर मेजबानों के सामने 120 का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला चार विकेट से जीतने में सफल रहा, लेकिन शिखा पांडेय की गेंद जरूर सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है. 

पहले सेशन में भारत की पारी खत्म हुए के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हुई, तो पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शिखा पांडे ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली की ऐसी गिल्लियां बिखेरी कि इस ओपनर को भरोसा ही नहीं हुआ. और इसकी वजह थी गेंद को बहुत ही ज्यादा  बाहर से अंदर की तरफ आना. 

गेंद टप्पा खाने के बाद इनती ज्यादा अंदर आयी और हिली जब बैकफुट पर खेलने गयीं, तो उन्हें पता ही चला कि कब गिल्लियां बिखर गयीं. और जैसे ही इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो यह बहुत ही तेजी से वायरल हो गया और फैंस इस गेंद को देखकर दांत तले उंगली दबा ली. चलिए आपको फैंस की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी दिखा देते हैं. 

इस फैन को बाकियों की तरह ही भरोसा ही नहीं हुआ

इस फैन ने इस गेंद को मैजिक करार दिया. कह रही हैं कि बार-बार देख रही हूं.

ईशान किशान का खुलासा, विराट भाई ने मेरी भूमिका बता दी, विश्व कप में इस नंबर पर बैटिंग करेंगे

एमएस धोनी की सलाह तय करेगी इन 2 खिलाड़ियों का विश्व कप टिकट

रोहित ने किया हार्दिक के 'हालात' का खुलासा, फैंस के पंड्या को लेकर 4 सवालों के जवाब बीसीसीआई से बनते हैं

VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com